Breaking News

सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी की छापामारी व कार व कैश की बरामदगी को लेकर एससी एसटी थाने में ईडी के अधिकारियों पर दर्ज कराई रिपोर्ट

रांची: रांची के एससी-एसटी थाने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के अधिकारियों कपिल राज, देवव्रत झा, अनुपम कुमार और अमन पटेल समेत कई अन्य अज्ञात अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इन पर मुख्यमंत्री को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। क्योंकि ईडी के अफसर गैर आदिवासी हैं। इसलिए इस मामले में ईडी के अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी का भी मामला बना है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के एससी एसटी थाने में दिए आवेदन में बताया है कि 27 और 28 जनवरी को वह नई दिल्ली में थे और झारखंड सरकार ने जिस बिल्डिंग को रेंट पर लिया है उस शांति निकेतन नामक बिल्डिंग में ठहरे हुए थे। 29 जनवरी को उन्हें पता चला कि मुख्यमंत्री आवास और इस बिल्डिंग में ईडी के अधिकारियों ने छापामारी की है। छापामारी के बाद बीएमडब्ल्यू कार और कुछ कैश बरामदगी की बात मीडिया कर्मियों को बताई है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बीएमडब्ल्यू कार के वह मालिक नहीं हैं। ना ही उनका कोई कैश है। उन्होंने कहा कि पब्लिक में उनकी छवि धूमिल करने के लिए ईडी के अधिकारियों ने उन्हें प्रताड़ित किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवेदन पर एससी एसटी का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।