Breaking News

जिला आयुष समिति की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई संपन्न

प्रत्येक सरकारी विद्यालय में पांच पांच योग मित्रों को करें चयनित

जिला स्तर पर वृहद रूप से हर्बल गार्डन स्थापित करने को लेकर करें योजना तैयार: चंदन कुमार

रामगढ़l उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय आयुष समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रभु नारायण के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को वर्तमान में आयुष(आयुर्वेद, योग ), यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी) चिकित्सा हेतु जिले के अलग-अलग प्रखंडों में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी दी गई। मौके पर उनके द्वारा आयुष चिकित्सा के तहत रामगढ़ जिले को विभिन्न मदों में उपलब्ध आवंटन एवं उसके आलोक में अब तक किए गए खर्च आदि की भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में आयुष चिकित्सा के तहत रामगढ़ जिला में 1 जिला संयुक्त औषधालय, 28 आयुष्मान आरोग्य मंदिर(आयुष) एवं 1 पंच कर्म प्रशिक्षण सह सेवा केंद्र उपलब्ध है।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को रामगढ़ जिला अंतर्गत कक्षा 6 से 12 तक के सरकारी विद्यालयों में बच्चों को आयुष चिकित्सा अंतर्गत आने वाले विभिन्न पहलुओं, औषधीय पौधों की गुणवत्ता, योग की गुणवत्ता, ऋतुचार्य पर आवश्यक जानकारियां ₹, जीवन शैली में सुधार सहित अन्य विषयों को लेकर जागरूक करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए वही उपायुक्त ने व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विद्यालय परिसर में पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए वहीं उपायुक्त ने प्रत्येक विद्यालय में पांच पांच योग मित्र चयनित करते हुए उन्हें योग संबंधित प्रशिक्षण देने एवं उनके माध्यम से विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को योग एवं इसके फायदे आदि के प्रति प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। इस संबंध में उपायुक्त ने जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को जिले के अलग-अलग विद्यालयों में चयनित योग मित्रों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने को लेकर योजना तैयार करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


जिले में आयुष ग्राम संबंधित जानकारी देने के क्रम में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिले के अलग-अलग क्षेत्र में कुल 19 आयुष ग्राम है। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा सभी आयुष ग्रामों में हर्बल गार्डन स्थापित करने हेतु योजना तैयार कर संबंधित प्रतिवेदन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने तथा उनके बीच दवाइयों आदि का वितरण करने का निर्देश दिया साथ ही उपायुक्त ने आयोजित किए जाने वाले शिविरों से संबंधित प्रतिवेदन तैयार करते हुए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


बैठक के दौरान उपायुक्त ने वर्तमान में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित आयुष हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं आदि की जानकारी लेते हुए मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इन सब के अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी को जिला स्तर पर एक वृहद हर्बल गार्डन स्थापित करने को लेकर योजना तैयार करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, डीपीएम एनएचएम, आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।