रजरप्पा(रामगढ़)l रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में शुक्रवार को 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह परियोजना पदाधिकारी उपेंद्र नारायण प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व और इसके पीछे की कहानी के बारे में बताया।
उन्होंने छात्रों को देश के संविधान के मूल्यों और अधिकारों का सम्मान करने और देश की सेवा करने का संदेश दिया।समारोह के दौरान विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इनमें देशभक्ति के गीत, नृत्य, भाषण,योगासन,चक्र,डंबल प्रदर्शन शामिल थे। सभी कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया और उन्हें देशभक्ति की भावना से भर दिया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों को उनके वर्ष भर के विभिन्न उत्कृष्ट उपलब्धियो के लिए पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान विभाग निरीक्षक फणीन्द्र नाथ झा,प्राचार्य उमेश प्रसाद, विद्यालय के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,सुनील कुमार सिन्हा,सचिव गोपाल नायक सहित सभी समिति सदस्य एवं आचार्य उपस्थित थे