शहर के सुभाष चौक पर नेताजी की 127 वीं जयंती मनाई गई

रामगढ़l शहर के सुभाष चौक स्थित सुभाषचंद्र बॉस की 127 वी जयंती मनाई गईlहर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्व महिंद्र सिंह गांधी के परिवार की और से सुभाषचंद्र बॉस की 128 वी जयंती मनाई गईlइस दौरान सुभाषचंद्र बॉस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई। मौके पर मौजूद स्व महिंद्र सिंह गांधी के पुत्र बन्नी गांधी ने कहा सुभाषचंद्र बॉस ने नारा दिया तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूँगाl इनकी विचारधारा से आज भी लोगों को प्रेरणा मिलती है जो पूरे भारत के नागरिकों को मज़बूत बनाती है और देश के लिए मर मिटने को लेकर एक ऊर्जा प्रदान करती हैlआज भी हम सुभाषचंद्र बॉस को याद कर रहे और हर वर्ष करते रहेंगेl


मौके पर रामगढ़ ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक श्रीमती ज़ोया परवीन, ज़िला के वरीय उपाध्यक्ष बन्नी गांधी, कमल बागड़िया, जगजीत सिंह सोनी, बलराम साहू, जय कुमार अग्रवाल, मो आशिक़, शमीम जावेद, विल्सन फ़्रांसिस, अजमल हुसैन, डॉ राजेश खंडेलवाल,ओम प्रकाश खंडेलवाल, राजू सोमया,सुमित कुमार, ऋषिकेश, धन्यमशी,चंदन कुमार,सद्दाम हुसैन आदि उपस्थित थे।

preload imagepreload image
23:13