Breaking News

रांची रोड में काली मंदिर के निकट सड़क दुर्घटना में एक की मौत, पांच घायल

रामगढ़l शहर के रांची रोड के निकट काली मंदिर के सामने 14 जनवरी की देर शाम 7:00 के लगभग एक टेंपो और कार में टक्कर हो गईlजिससे कि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गईlजबकि कई लोग घायल हो गए हैंl जानकारी के अनुसार शाम 7:00 बजे के लगभग रामगढ़ के व्यवसाई कुज्जू से बाजार कर लौट रहे थेl इसी दौरान विपरीत तरफ से आ रही एक कर ने सामने से जोरदार टक्कर टेंपो को माराl इस जोरदार टक्कर में टेंपो में सवार रामगढ़ शहर के रहने वाले एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गईl जबकि इस दुर्घटना में रघु साहू ,रमेश प्रसाद गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैंl दुर्घटना में महेश कुमार उर्फ मुन्ना ब्लॉक चेक पोस्ट, सुधीर कुमार झंडा चौक, ब्लॉक के निकट रहने वाले कललू घायल हो गए हैंl दुर्घटना की सूचना रामगढ़ थाना पुलिस को दी गईl पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया हैl वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को रांची रोड के होप हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार करने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गयाl