रामगढ़। श्री कृष्ण विद्या मंदिर में सीबीएसई की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस विषय पर आधारित थी। इस कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के कुल 60 शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया। रिसोर्स पर्सन के रूप में बराकर के प्राचार्य आलोक शर्मा एवं डी ए वी बरकाकाना की शिक्षिका श्रीमती प्राची झा उपस्थित थे। समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं को छात्रों के स्वास्थ्य (शारीरिक एवम मानसिक) के विकास, किशोरावस्था में होने वाले मानसिक बदलाव से संबंधित समस्याओं एवं उसके समाधान के विषय पर विस्तृत चर्चा, भाषण एवं एक्टिविटीज के माध्यम से की गई। इस कार्यशाला में श्री कृष्ण विद्या मंदिर, श्री दास इंटरनेशनल स्कूल बरही, DAV तोपा के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यशाल उद्घाटन दीप प्रज्वलन से हुआ। तदुपरांत संगीत शिक्षक प्रांतीक रॉय के निर्देशन में विद्यालय के छात्राओं के एक समूह के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य, संतुलित आहार, लैंगिक समानता तथा हिंसा से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्राचार्य ब्रहमानंद द्विवेदी ने किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), सचिव विमल किशोर जाजू तथा प्रशासक एसपी सिन्हा ने कार्यशाला की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। विद्यालय अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने उपर्युक्त कार्यशाला के औचित्य एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीबीएसई द्वारा उठाने जानेवाले ऐसे कदम की सराहना होनी चाहिए। शिक्षक- शिक्षिकाओं को ऐसे ट्रेनिंग से सकारात्मक सीख ग्रहण कर बच्चों के सर्वांगीण विकास में लगाना चाहिए। भारत सरकार के द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति एवं उसपर आधारित ऐसी कार्यशालाएं निःसंदेह समाज के लिए लाभदायक सिद्ध होंगी।