Breaking News

एसएसपी हृदीप पी जनार्दन के आदेश पर चला जबरदस्त छापामारी अभियान

नए एसपी के कार्रवाई से कोयला माफियाओं में हड़कंप मचा

पुलिस ने किया 5400 टन अवैध कोयला बरामद

राजगंज, झरिया, व भूली थाना क्षेत्र में भी अवैध कोयला जप्त

धनबाद । एसएसपी के निर्देश पर धनबाद में चल रहे व्यापक पैमाने पर कोयले की छापामारी से अवैध कोयला व्यवसाययों में हड़कंप मचा हुआ है। धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के देवली स्थित निशा फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री में पुलिस ने छापामारी कर 5400 टन कोयले बरामद किए। नाम निशा फूड प्रोडक्ट्स कम कोयले का अवैध कारोबार ‌। विश्वस्त से सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि इस फैक्ट्री का संचालक सोनू सिंह एवं विकास अग्रवाल है। इस बाबत धनबाद के डीएसपी अमर पांडे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से उपरोक्त फैक्ट्री में कोयल का भंडारण व्यापक पैमाने पर किया गया है। एसएसपी के निर्देश पर छापामारी किया गया है। डीएसपी ने अभी बताया कि क्योंकि कोयला बहुत है इसलिए इसके अनुमान लगाने के लिए खनन विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है खनन विभाग ने आकलन कर बताया है कि करीब 5400 टन कोयले का भंडारण वहां है लेकिन इससे अधिक और काम भी हो सकता है। डीएसपी पांडे ने बताया कि फैक्ट्री के मालिक के द्वारा कुछ कागजात दिए गए हैं जिसकी जांच पड़ताल चल रही है कि कागजात कितना सत्य है कितना सत्य है उसी के आधार पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। फिलहाल फैक्ट्री में भंडारण किए गए पूरे कोयले को पुलिस अपने गिरफ्त में ले चुकी है। पुलिस विभाग के द्वारा निशा फूड प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में किसी गाड़ी को ना तो घुसने का अनुमति है और ना ही बाहर निकालने की अनुमति है । 24 घंटे एक पुलिस वाहन की वहां का पहरेदारी उपरोक्त फैक्ट्री में लगाई गई है।
ज्ञात होगी आज सिर्फ गोविंदपुर के थाना क्षेत्र में ही कोयले की छापामारी नहीं हुई है यहां तक की राजगंज थाना क्षेत्र मैं भी मैं भी पुलिस ने 300 टन अवैध कोयला जप्त किया है जो किसी भोला यादव नामक व्यक्ति के द्वारा भंडारण कर अवैध कोयल का व्यापार किया जा रहा था। वही भूली थाना क्षेत्र में भी बीसीसीएल के जमीन पर पुलिस ने छापामारी कर 30 टन अवैध कोयला बरामद कर उसे बीसीसीएल को सौंप दिया। इसी क्रम में झरिया क्षेत्र में भी पुलिस ने करीब 60 टन अवैध कोयला बरामद किया है।