रजरप्पा(रामगढ़)l जिला के रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट में आज अपने समाज में सामुदायिक सहायकों से छोटे भैया बहनों को परिचय कराने के उद्देश्य से विद्यालय में सामुदायिक सहायक रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया बहनों ने विभिन्न प्रकार के सामुदायिक सहायक का वेशभूषा में सजकर भाग लिया।कार्यक्रम मे बच्चें बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिए एवं विभिन्न सामुदायिक सहायकों का अभिनय करके समुदाय के सहायको के कार्यो को समझा।इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कहा कि हम जिस समाज में रहते हैं उस समाज में एक दूसरे की किस प्रकार सहायता करते है,समाज मे रहने वाले उन लोगों के बारे में जानकारी मिले कि वे उनके जीवन को किस प्रकार आसान बनाते है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वाटिका प्रमुख अमृता चौधरी,गायत्री कुमारी,कुमारी सुमन,ललिता गिरी,पूनम सिंह, शंभू शरण मिश्रा,सत्येंद्र मिश्रा आदि आचार्यों की प्रमुख भूमिका रही