Breaking News

बंगाल में तृणमूल नेता के घर छापामारी करने पहुंची इडी की टीम पर हमला,कई घायल

अधिकारियों की गाड़ियों में तोड़फोड़, कईयों के सिर फटे,अस्पताल में भर्ती कराए गए

शुवेंदु अधिकारी ने गृहमंत्री अमित शाह को दी घटना की जानकारी

केंद्र ने जरूरी कदम उठाने का दिया आश्वासन

कोलकाताlराशन घोटाले की जांच के सिलसिले में केंद्रीय एजेंसी ईडी ने शुक्रवार की सुबह कोलकाता और उससे सटे उत्तर 24 परगना जिले में कुल 12 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। इस क्रम में उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में सुबह 8:30 बजे तृणमूल नेता व ब्लाक एक के अध्यक्ष शाहजहां शेख के घर पर छापामारी करने पहुंची ईडी की टीम पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। इस घटना में कई ईडी अधिकारी घायल हो गए। कईयों के सिर फट गए हैं। परिणामस्वरूप ईडी अधिकारियों को वहां से भागना पड़ा। घायल अधिकारियों को स्थानीय कैनिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारी जब तृणमूल नेता के घर का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने अधिकारियों पर अचानक हमला बोल दिया, जिसका केंद्रीय बल के जवानों को अनुमान नहीं था। बड़ी संख्या में लोग होने के कारण जवान अधिकारियों का बचाव भी नहीं कर सके। अधिकारियों को वहां से जैसे तैसे भागना पड़ा। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक तृणमूल नेता के समर्थकों ने डर से जहां-तहां छिपे ईडी अधिकारियों की चुन चुन कर पिटाई की है। तृणमूल नेता के समर्थकों ने जवानों के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया तथा उनके साथ मारपीट की।

मीडिया कर्मियों की भी पिटाई

मीडिया कर्मियों को भी नहीं बक्शा गया। उनकी भी पिटाई की गई। उनके फोन छीन लिए गए। जान से मारने की धमकी देकर उनके पासवर्ड पूछे गए। मीडिया कर्मी आश्वस्त    होने पर उनके फोन लौटाए गए। स्थानीय थाने के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इलाके में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है। ईडी के अधिकारियों ने जिले के बनगांव में तृणमूल नेता शंकर आढ्य के घर पर भी छापामारी की। दोनों टीएमसी नेता राशन घोटाले में गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी बताए जा रहे हैं।

दुर्भाग्यपूर्ण घटना, संघीय ढांचे पर हमला : केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक ने कहा है कि ईडी अधिकारियों पर हमले की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्रीय बल के जवानों से मारपीट की गई है, जबकि उन्हें सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। यह हमला दरअसल संघीय ढांचे पर हमला है। केंद्र ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है। बंगाल में बार-बार इस तरह की घटना क्यों हो रही है, इस पर रोक के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने पूरी घटना की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल सीवी आनंद बोस को दी है। शुवेंदु ने इस मामले में जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है। इस मामले में केंद्र ने जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

विरोधी दलों ने कहा- गणतंत्र की हत्या की गई

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि संदेशखाली की घटना बता रही है कि बंगाल में किस तरह से रोहिंग्या जुल्म ढा रहे हैं। इस पर रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है, नहीं तो आने वाले दिनों में बंगाल देश की सुरक्षा के लिए घातक साबित हो सकता है। दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी तथा माकपा नेता विकास रंजन भट्टाचार्य ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि संदेशखाली में गणतंत्र की हत्या की गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा है कि तृणमूल नेता शाहजहां शेख  सीमा पार  तस्करी के धंधे से जुड़ा है। आम लोग नहीं उसके समर्थक बदमाशों ने अधिकारियों पर हमला किया है। इधर तृणमूल कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि केंद्र के इशारे पर जांच एजेंसियां तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को निशाना बना रही हैं।