Breaking News

पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज का झारखंड श्रमजीवी पत्रकार युनियन निंदा की

लोकंतत्र के चौथे स्तंभ पर हमला मानती है

रांची। प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी और स्थानीय वरीय संपादक विजय पाठक पर एफआईआर दर्ज करने के जानकारी प्राप्त होने के बाद श्रमजीवी पत्रकार यूनियन झारखंड इकाई पूरी घटना का निंदा करती है । युनियन ने कहा है कि जिस तरह से जेल में बंद एक अपराधी योगेंद्र तिवारी फोन पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को धमकी देने और इसकी खबर अखबारों प्रकाशित होने की बात सामने आने के बाद दोनों पत्रकारों पर मामला दर्ज किया जाता हैl यह बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय घटना है। इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। जो दोषी हैं उस पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। झूठा मामला दर्ज करने वाले पुलिसकर्मी को तुरंत निलंबित करना चाहिएl
साथ ही पत्रकारों पर हो रहे हैंl हमले पर भी सरकार को गंभीरता पूर्वक सोचना चाहिएlअविलंब पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना चाहिए। क्योंकि पत्रकार, महिला पत्रकार, फोटो जर्नलिस्ट,प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,वेबपोर्टल के सभी पत्रकार अपनी जान हथेली पर रखकर खबर प्राप्त कर छापने और दिखाने के लिए प्रयासरत रहते हैंlसमाज में हो रहे हर तरह की खबरों को जनता के सामने और सरकार को दिखाने का काम करती हैl राज्यहित और समाज हित में बेहतर करने के लिए पत्रकार हमेशा से तात्पर्य रहता हैं । उद्देश्य सिर्फ यही होता है कि किसी के साथ कुछ अनहोनी ना हो पत्रकार समाज को आईना दिखाने का कार्य करता हैlयह बाते संयुक्त रूप अजय सिंह और परवेज कुरैशी ने बयान जारी कर कहाl