Breaking News

अयोध्या रूपी 12 जनवरी को बोरोबिंग गांव दिखेगा:चन्दशेखर

पूजित अक्षत बोरोबिंग गांव में वितरण किया गया

बोरोबिंग गांव में भव्य शोभायात्रा निकाल कर

रजरप्पा(रामगढ़)जिला के चितरपुर प्रखण्ड, बोरोबिंग पंचायत के बोरोबिंग गांव में श्रीराम अयोध्या धाम से पूजित अक्षत का वितरण पूरे गांव में सभी ग्रामीणों के सहयोग से पूरे ग्राम में हर्षोल्लास के साथ घर-घर वितरण किया गयाl साथ ही साथ अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश एवं राम दरबार का श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना सभी ग्रामीणों के द्वारा किया गयाlइस यात्रा में सभी ग्राम के महिला पुरुष एवं बच्चे भाग लिए यह शोभा यात्रा श्री श्री हनुमान,शिव,पार्वती एवं लक्ष्मी नारायण मंदिर बोरोबिंग से भव्य भगवा शोभायात्रा के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया गयाl भ्रमण के दौरान निमंत्रण अक्षत एवं पत्रक भी दिया गयाl आगामी 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा का संदेश एवं निमंत्रण दिया गया यह निमंत्रण पाकर गांव के सभी सभी लोग बहुत ही आनंदित हुएl आगामी 22 जनवरी को अपने घरों में दीप उत्सव मनाने का संकल्प लियाl इस कार्यक्रम में विश्व परिषद जिला मंत्री श्री छोटू वर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश सह मंत्री श्री गौतम कुमार महतो, बजरंग दल प्रीतम जी,ललन लहरी, दीपक कुमार दाँगी, प्रेम कुमार,चंद्रशेखर कुमार, विक्रम चौधरी, सुरज करमाली, अजय कुमार, ब्रजेश कुमार, रुपेश कुमार,डॉक्टर मेघनाथ महतो, बबलु करमाली आदी ग्रामीण शामिल हुएl