Breaking News

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रांचीlझारखंड मुक्ति मोर्चा ने डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे से खाली हुई गांडेय विधानसभा सीट पर जल्द उपचुनाव कराने की मांग की हैlअपनी मांग को लेकर झामुमो ने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा हैlज्ञापन में झामुमो ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 151 ए का हवाला देते हुए कहा है कि विधानसभा सीट खाली होने की स्थिति में छह माह के अंदर उपचुनाव कराने का प्रावधान हैl ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग गांडेय में शीघ्र उपचुनाव करायेंl
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार को ज्ञापन सौंपने के बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि झारखंड विधानसभा का पहला सत्र 06 जनवरी 2020 को बुलाया गया थाl भारतीय संविधान के अनुच्छेद 172 के अनुसार, इसका कार्यकाल पांचवी विधानसभा 05 जनवरी 2025 तक हैl
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन के साथ झामुमो ने प्रमोद लक्ष्मण गुडाधे बनाम भारत निर्वाचन आयोग एवं अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रति भी संलग्न की हैlजिसमें कहा गया है कि यदि एक वर्ष से अधिक का कार्यकाल शेष रहता है तो छह माह के भीतर उपचुनाव कराना आवश्यक हैl इस लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का यह प्रावधान चुनाव आयोग पर बाध्यकारी हैl

जरूरत पड़ी तो जाएंगे दिल्ली:विनोद पांडे

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने कहा कि आज पार्टी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन देकर गांडेय में जल्द उपचुनाव कराने की मांग की हैl मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि पार्टी का मांग पत्र आज ही चुनाव आयोग को भेज दिया जायेगाlइसके बावजूद जरूरत पड़ी तो पार्टी दिल्ली चुनाव आयोग भी जाएगीl आज झामुमो प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के मुख्य सचेतक नलिन सोरेन, केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य समेत कई अन्य नेता शामिल थेl

आयोग को पहले ही दे दी गयी है जानकारी: के रविकुमार

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज गांडेय विधानसभा की रिक्त सीट पर उपचुनाव कराने के लिए मांग पत्र सौंपा हैl चुनाव आयोग को पहले ही जानकारी दी जा चुकी है कि गांडेय में 31 दिसंबर को विधानसभा सीट खाली हो गई हैl आज दिया गया मांग पत्र चुनाव आयोग को भी भेजा जायेगाl