आदिवासी संघर्ष मोर्चा करेगा जोरदार आंदोलन
रामगढ़l भू-वापसी वाद संख्या -33/2018 प्रवीण जैन वैगारह बनाम दिनेश बेदिया वैगारह मौजा मरार के खाता-36,प्लाट संख्या-1009, रकवा- 1.49 एकड़ भूमि पर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी का न्यायालय, रामगढ़ के पारित आदेश पर तत्काल दखल दिहानी कराया जायl अन्यथा आदिवासी संघर्ष मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगीlजिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन पर होगी। रामगढ़ के बड़े पुंजीपति प्रवीण जैन ने रामगढ़ जिला के गरीब आदिवासी दिनेश बेदिया की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा कर के रखा गया हैlजिसके विरुद्ध न्यायालय में केश मुकदमा चलने के उपरांत न्यायालय से आदिवासी को भू-वापसी का आदेश पारित कर अंचल अधिकारी को दखल दिहानी का आदेश दिया गया हैl लेकिन अंचल अधिकारी रामगढ़ के द्वारा मोटी रकम घुस लेकर दखल दिहानी कराने में आनाकानी कर रहा है। संबंधित सभी ऊपर के पधाकारियों एवं जिला उपायुक्त को आवेदन दिया जा चुका हैl लेकिन फिर भी अधिकारियों के कान में जूं तक रेंग नहीं रहा है।
अंत में अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली को आवेदन दिया गया हैl जहां से दिनांक-21.12.2023 को रामगढ़ जिला उपायुक्त और पुलिस अधिक्षक को पत्र लिखकर सुनिश्चित कार्रवाई कर सूचित करने को कहा गया है।
अगर इस पर तत्काल दखल दिहानी नहीं दिलाई गई तो 16 जनवरी से आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। इसको लेकर अभी से गोलबंदी शुरू कर दी गई है।