बरकाकाना(रामगढ़)। भाकपा-माले बरकाकाना लोकल कमेटी की बैठक ग्राम पिरी में संपन्न हुई। बैठक में तृतियाल बेदिया,देवकी बेदिया, राजेंद्र राम,बृजनारायण मुंडा और जिला कमेटी सदस्य हीरा गोप उपस्थित थे।
बैठक में चर्चा की गई कि पार्टी की मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी की सदस्यता नवीकरण करीब-करीब पुरी हो चुकी हैl अब पार्टी की नई सदस्यता भर्ती करने के लिए यहां से 80 सदस्यों की भर्ती करने संबंधी योजना ली गई।
16 जनवरी 2024 को कामरेड महेंद्र सिंह की शहादत दिवस भाजपा हटाओ-देश बचाओ नारे के बुध बाजार बरकाकाना में मनाया जाएगा। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जनसमस्याओं को लेकर जनता के द्वारा दिए गए आवेदनों पर कार्रवाई करने की मांग भी की गई।