मेदिनीनगरl लहलहे पंचायत भवन में अबुवा आवास संबंधित डोर टू डोर सत्यापन के दौरान ग्राम सभा में घोर अनियमितता सामने आईlजिसका विरोध ग्रामीणों द्वारा खुल कर देखा गया। अबूवा आवास सत्यापन के दौरान सबंधित वार्ड सदस्य को जानकारी तक नहीं दी गई। जिसे वार्ड सदस्यों के साथ साथ वार्ड के गरीब जन मानस का भी गुस्सा ग्राम सभा में सामने आया। वहीं वार्ड नंबर 8 के वार्ड सदस्य पूनम देवी पति प्रवीण तिवारी समाज सेवी द्वारा खुल कर ग्राम सभा का विरोध किया गयाlवहीं उनकी मांग है की अबूआ आवास का सत्यापन फिर से कराया जाय ताकि जरूरतमंद को आवास मिल सके।