Breaking News

अबूआ आवास में जिसका कच्चा मकान है उसे प्राथमिकता दिया जाएगा

रजरप्पा(रामगढ़)। जिला के दुलमी प्रखंड होन्हे पंचायत पोटमदगा पंचायत सिरु पंचायत मे अबुआ आवास को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गयाlजिसमें होन्हे पंचायत में मुखिया राजीव मेहता के अध्यक्षता में पोटमदगा पंचायत में रंजु देवी के अध्यक्षता में सिरु पंचायत में वीणा देवी के अध्यक्षता में किया गयाl जिसमें रुप से दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश उपस्थित हुए। बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि ग्राम सभा में सर्व सहमति से अबूआ आवास जिसका कच्चा मकान मिट्टी का हैlउसी को पहला प्राथमिकता दिया जाएगा।। इसमें किसी तरह का कोई भेद भाव या गलत नहीं किया जाएगा यदि कोई व्यक्ति गलत करते हुए पाया जाता है तो इस पर सक्त से सक्त कानूनी कारवाई की जाएगी।इस ग्राम सभा कार्यक्रम में पंचायत सचिव ममता कुमारी प्रकाश चटर्जी झमनलाल महतो रोजगार सेवक मनोज कुमार कलाम अंसारी आशीष कुमार पंचायत समिति सुधीर महतो सुमन कुमारी सुनिता देवी व सौकंडों ग्रामीण मौजूद थेl