रामगढ़l प्रखंड के दोहकातु पंचायत अंतर्गत जाराटोली क्रिकेट मैदान में मंगलवार को चार दिवसीय शहीद भगवान बिरसा मुंडा क्रिकेट प्रीमियर लीग का समापन हुआlफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे जमीरा इलेवन की टीम ने 10 विकेट खोकर 121 रन बनाएl वही लक्ष्य का पीछा करते हुए चेटर की टीम 89 रन में ही सिमट गई. ओर इस तरह से जमीरा इलेवन की टीम ने 32 रनो से टूर्नामेंट में कब्जा जमायाlवही विजेता एवं उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया.उद्घाटन से पूर्व बीजेपी नेता राजीव जयसवाल ने बिरसा चौक पर स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा में माल्यार्पण कियाl तत्पचात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ओर बल्ला चलाकर मैच का उद्घाटन कियाl इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष सचिन करमाली एवं समिति के अन्य सदस्यों ने अतिथियों का जोरदार स्वागत कियाlवही खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए बीजेपी रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जयसवाल ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दीl कहा की खिलाड़ी खेल के क्षेत्र भी अपना करियर बना सकते है.आज झारखंड के कई ऐसे खिलाड़ी है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन कर रहे है. खिलाड़ी खेल के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक तौर पे फिट हो सकते है.वही मुख्य अतिथि ने आज के टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाली टीम को बधाई दिया.वही ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजन करवाने के लिए आयोजन समिति का आभार प्रकट किया. वही इस मौके पर उपप्रमुख प्रतिनिधि भरत महतो, बबली सिंह, अंकित सिंह, विनीत यादव ,देवानंद महतो, राहुल पासवान सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष सचिन करमाली,सचिव बिट्टू बेदिया,उपाध्यक्ष सिकेंद्र कुमार, प्रकाश महतो, जीतू महतो, डब्बू बेदिया,दशरथ महतो, गौतम, अभिषेक, बाबू मुंडा सहित समिति के कई लोग एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।