इस कानून के माध्यम से छोटे छोटे ट्रांसपोर्टर बन्द कर अडानी और अंबानी के हाथों पूरी व्यवस्था सौंपने की प्रधानमंत्री की साज़िश है:शाहदेव
केन्द्र सरकार के इस काले कानून का सड़क पर उतरकर व्यापक विरोध किया जाएगा:डॉ राजेश गुप्ता
रांचीlप्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए हिट एंड रन कानून का विरोध किया हैl बस,ट्रक व अन्य वाहनों के चालक और संबंधित ऐसोशियेशन द्वारा राज्य व्यापी एवं देशव्यापी किए गए हड़ताल का समर्थन किया है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा केन्द्र सरकार का विभिन्न वाहन चालकों के लिए लागू किया गयाl यह एक कला कानून है जो एक तरह से डेथ वारंट है।हिट एंड रन कानून में किसी भी प्रकार से अगर दुर्घटना होती है और अगर ड्राइवर भागते हैं तो सजा और जुर्माना का प्रावधान होगा और जो चालक नहीं भागते हैं तो उनकी जान भी जा सकती है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। वर्तमान भाजपा की सरकार में प्रतिदिन ट्रेन हादसे हो रहे हैं, केन्द्र सरकार के मंत्रियों को क्यों नहीं सजा का प्रावधान होना चाहिए। आलोक दूबे ने कहा कल से सभी स्कूल भी खुल रहे हैं और अगर बस चालकों की हड़ताल हो गई तो पठन पाठन पर भी व्यापक असर पड़ेगा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि हिट एंड रन कानून के लागू होने से पूरा देश अस्त व्यस्त हो गया है, केन्द्र सरकार देश की जनता को 1947 के बैलगाड़ी दौर में लाना चाहती है। केन्द्र सरकार के इस काले कानून की वजह से बड़े वाहन तो दूर दोपहिया वाहन एवं साइकिल चालक भी खामोश हो जाएंगे।इस कानून के माध्यम से छोटे छोटे ट्रांसपोर्टर बन्द कर अडानी और अंबानी के हाथों पूरी व्यवस्था सौंपने की प्रधानमंत्री की साज़िश है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा हिट एंड रन कानून को लेकर राज्य के ट्रांस्पोर्टरों एवं ड्राइवर की हड़ताल पर चले जाने से खाने पीने की सामग्री से लेकर पेट्रोलियम पदार्थ एवं गैस सिलेंडर की आपूर्ति पर असर पड़ना शुरू हो गया है,ड्राइवर काम छोड़ कर भाग रहे हैं।देश में लोकतंत्र समाप्त हो रही है,देश राजतंत्र की ओर अग्रसर हो गया है। उन्होंने कहा इस काले कानून का सड़क पर उतरकर विरोध किया जाएगा।