नए कानून में मुआवजा एवं जुर्माना न्याय संगत नहीं
रामगढ़lफेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू ने केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए नए कानून हिट एंड रन बिल पर भारी आक्रोश दिखाते हुए इसे जल्द से जल्द केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की है। श्री साहू ने कहा कि यह बिल देश भर के करोड़ों ड्राइवर के भविष्य के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है। केंद्र सरकार को इस प्रकार का बिल बनाने के पहले चेंबर और ट्रांसपोर्ट यूनियन से पहले वार्ता करनी चाहिए। श्री साहू ने केंद्र सरकार से इस बिल की समीक्षा करते हुए जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की है। श्री साहू ने कहा कि इंश्योरेंस में जो थर्ड पार्टी की व्यवस्था है केंद्र सरकार को उसको समृद्ध एवं सरल करनी चाहिएl ताकि दुर्घटनाग्रस्त में मृत व्यक्तियों को जल्द से जल्द थर्ड पार्टी का मुआवजा मिल सके। श्री साहू ने कहा कि दो दिनों से चक्का जाम के कारण करोड़ों रुपए का व्यवसाय प्रभावित हुआ है। श्री साहू ने कहा कि जल्द से जल्द इस काले कानून को केंद्र सरकार वापस नहीं करता है तो आने वाले चुनावों में में इसका खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना पड़ सकता है।