Breaking News

केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के विरोध में चक्का जाम

चरही(हजारीबाग)। केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के विरोध में चरही, तापिन नॉर्थ,परेज कोयलांचल के ट्रक हाइवा ड्राइवर उतरे सड़क पर, नए हिट एंड रन कानून वापस लेने का लगाए जमकर नारे।
चरही नए हिट एंड रन कानून के विरोध में चरही तापिन नॉर्थ परेज कोयलांचल के ट्रक हाइवा ड्राइवर उतरे सड़क पर, नए हिट एंड रन कानून वापस लेने का लगाए जमकर नारे। कोल परियोजना में कोयले का डिस्पेच हुआ बंद, ट्रक हाईवे ड्राईवरो ने कोल वाहनों को खड़ा करके कर रहे हैं विरोध।हड़ताल की वजह से कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई बंद होने से कोयला उत्पादन में लगी आउटसोर्सिंग कंपनियों पर पड़ सकता है प्रभाव, हो सकता है कोयले को उत्पादन बंद। नया क़ानून में भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का है प्रावधान।

झारखंड में पर्यटक भी फंसे

हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ वाहन चालक ने चरही इन्द्रा सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। सड़क को जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग नए साल में पिकनिक मनाने के लिए राजगीर जा रहे थे।
लेकिन, सड़क जाम होने के कारण उन लोगों को भी परेशानी हुई। इस नए कानून में सड़क दुर्घटना में चालक के खिलाफ 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। इसी के खिलाफ में वाहन चालकों ने 15 माईल के पास एन एच 33 को जमकर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार नया कानून लाई है। इस कानून का देशभर में ड्राइवर विरोध कर रहे हैं। झारखंड हज़ारीबाग़ समेत प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन हो रहा है। चरही के घाटो रोड इलाके में ट्रक ड्राइवरों ने यातायात को पूरी तरह से ठप कर दिया है।रोड पर सैकड़ों गाडियां खड़ी हैं। चरही तापिन परेज में सड़क पर जाम की स्थिति करीब चार घंटों तक बनी रही।

चरही घाटो रोड में जाम की वजह से लोग रहे परेशान

चरही तापिन परेज समेत बड़ी तादाद में गाडियां खड़ी रही, जिससे आसपास के इलाकों में जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई। प्रदर्शन में शामिल ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि 10 हजार रुपए की तनख्वाह मिलती है। ऐसे में नए कानून के मुताबिक कहां से जमानत के लिए 7 लाख रुपए लाएंगे। 9-10 हजार की तनख्वाह मिलती है। दूसरी जिल्लत भरी जिंदगी है हम लोगों की।