रामगढ़। रोटरी रामगढ़ सिटी के दो सदस्यों रोटेरियन प्रकाश अग्रवाल के पिता शंकर अग्रवाल जी का तथा रोटेरियन सुरेश अग्रवाल की माताजी का आकस्मिक निधन हो गया। सूचना मिलते है रोटरी रामगढ़ सिटी में शोक का माहौल छा गया।रोटरी सिटी के अध्यक्ष रवि अग्रवाल की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन कर सभी सदस्यों ने दिवंगीत आत्मा को श्रद्धांजलि प्रदान की। मौके पर क्लब के चार्टर प्रेसीडेंट उमेश राजगढ़िया ने कहा, दुःख की इस घड़ी में रोटरी परिवार काफी मर्माहत है व उनके परिवार के साथ है।
ज्ञातव्य है की शंकर अग्रवाल काफी सरल,मृदुभाषी व अन्य सामाजिक गतिविधियों में अपना समय दिया करते थे। समाज के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले थेl समाजसेवी शिवकुमार अग्रवाल जी की धर्मपत्नी रोशनी देवी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैlउन दोनों के स्वर्गवास की खबर सुनकर लोगों ने उनकी मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया व अपूरणीय क्षति हुई है।
मौके पर सचिव दीपक अग्रवाल, हरीश चौधरी, वरुण बगड़िया, रूपेश गुप्ता, संदीप अग्रवाल, अनिल गोयल, राजू अग्रवाल, विकास अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, दीपक खंडेलवाल, आदर्श चौधरी, राजकुमार अग्रवाल, आयुष बजाज, सचिन अग्रवाल, भरत गोयल, किशन बंसल, राजेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, रोहित पंसारी, विशाल अग्रवाल, शंभु अग्रवाल एवं डॉ राहुल बरेलिया उपस्थित थे।