Breaking News

हिट एंड रन कानून के खिलाफ रामगढ़ जिले में कई स्थानों पर सड़क जाम एवं विरोध

हिट एंड रन काले कानून का वापस ले केंद्र सरकार, नही तो इसके विरोध में आंदोलन जारी रहेगाः अरूण कुमार सिन्हा

यह कानून न आम लोगों के हित में है और न ही चालकों के हित में

रामगढ़। हिट एंड रन कानून को वापस करने की मांग को लेकर 2 जनवरी को ड्राइवर ने एवं यूनियन के लोगों ने रामगढ़ जिला के कई स्थानों पर जाम कर दियाl रामगढ़ जिला के कोठार चौक,शहर के सुभाष चौक के निकट मार्ग को जाम कर आवागमन ठप कर दिया गयाl जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप रहीl यात्रा कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ाl वहीं सड़क जाम कर रहे आंदोलनकारी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए।
वही इस मुद्दे पर रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन के सचिव अरूण कुमार सिन्हा ने मंगलवार को केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों द्वारा किये जा रहे तीन दिवसीय आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के तहत यदि किसी वाहन चालक द्वारा दुर्भाग्यवश दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो इसके लिए चालक को 10 साल की सजा और 7 लाख के जुर्माना का प्रावधान किया गया है, जो अनुचित है। उन्होंने केंद्र सरकार के इस कानून पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा की वाहन चालक और मालिक पहले से डीजल और पेट्रोल के दाम में बेतहासा वृद्धि से परेशान हैं और इस कानून के आने से उनकी परेशानी और भी बढ़ गयी है।
श्री सिन्हा ने कहा की कोई भी वाहन चालक यह नही चाहता की वाहन चलाते समय उसके वाहन से एक चिंटी की भी मौत हो। दुर्भाग्यवश इस तरह की घटनाएं होती हैं।

अरूण कुमार सिन्हा ने कहा की जब कहीं दुर्घटना होती है तब लोग बजाय घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की वाहन चालक को पीटने लगते हैं। जबकि इस तरह की घटनाएं नही होनी चाहिए।

कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबतक कभी भी जनहित में कोई कार्य नही किया है और वे लोगों की परेशानियों को बढ़ाने का कार्य करते हैं। केंद्र सरकार का हिट एंड रन कानून भी आमलोगों की मुश्किलों को बढ़ाने वाला कार्य है। कहा की केंद्र सरकार शीघ्र इस कानून को वापस ले नही तो इसके विरोध में व्यापक पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा की एक वाहन चालक को काफी परेशानियों के बाद महीने में 10-12 हजार रूपए की आमदनी हो पाती है। ऐसे में सरकार के नए कानून के अनुसार वाहन चालक कहां से 7 लाख का जुर्माना भर पाएंगे।
कहा की केंद्र सरकार के इस काले कानून के कारण नववर्ष के पहले दिन लोगों को पिकनिक मनाने और अपने परीचित लोगों के पास आने जाने में काफी परेशानी हुई। क्योंकि सरकार के कानून के विरोध में वाहन चालकों ने 3 दिनों तक आंदोलन की घोषणा की है।
रामगढ़ टैक्सी मेंस यूनियन के सचिव ने कहा केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानून के विरोध में मंगलवार को पूरे जिले में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही। वाहन चालकों ने चक्का जाम कर केंद्र सरकार के कानून का पुरजोर विरोध किया।