रांची। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मार्क्सवादी चिंतक कामरेड ए बी वर्धन की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। सर्वप्रथम कामरेड वर्धन के चित्र पर माल्यार्पण कर 1 मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह उपस्थित थे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा की कामरेड वर्धन कि आज आठवीं पुण्यतिथि है । आज की राजनैतिक परिस्थिति में कामरेड वर्धन का होना जरूरी था । क्योंकि देश में जिस तरह से तानाशाही की सरकार चल रही है। लगातार मनमाने फैसला ले रही है, तो वामपंथी दलों की एकता सही दिशा एवं विपक्षी एकता के प्रतीक कामरेड वर्धन की दिशा निर्देश की आज ज्यादा प्रासंगिकता थी। उनके नहीं रहने के कारण हम सब उनके विचारों को लेकर लगातार संघर्ष में है । जिला सचिव कामरेड अजय कुमार सिंह ने कहा कि कामरेड वर्धन के बताए रास्ते पर चलकर उनको संघर्षों को पूरा करना , देश में किसान मजदूर के समस्याओं को लेकर संघर्ष को तेज करना, सही श्रद्धांजलि होगी। नेताओं ने ड्राइवर के चल रहे आंदोलन को समर्थन करते हुए कहा कि जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है। लगातार जन विरोधी फैसले ले रही है। बगैर सोचे समझे बगैर तैयारी बगैर भविष्य के चिंतन किए किले कानून लाए जा रहे हैं । सर्वप्रथम नोट बंदी, जीएसटी ,तालाबंदी और फिर जनता के चुने हुए जन प्रतिनिधियों को संसद से बाहर कर ,कई जन विरोधी फैसले लिए गए । आज पूरे देश का चक्का जाम है । 1 जनवरी से लेकर 3 जनवरी तक और आने वाले दिन में जो आंदोलन होगा उसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी समर्थन करती है । श्रद्धांजलि सभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव अजय कुमार सिंह ,नीरज सिंह ,मनोज ठाकुर, श्यामल चक्रवर्ती, सोनू सिंह, राजेश यादव ,राजन वर्मा, सर्वेश कुमार आदि कई लोग उपस्थित थे ।