मेदनीनगर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कर राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी के आवास पर निगम स्तरीय वन भोज सह लिट्टी चोखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि प्रकृति के अनुरूप बिना टेंट समियाना के वन भोज एवं पिकनिक लिट्टी चोखा का आयोजन जैसे व्यंजन को लुफ्त उठाने का आनंद ही अलग हैl वन भोज में लोग आपस में मिलजुल कर एक साथ एक जगह पर बैठकर आनंद लेते हैं जनवरी का महीना में सैलानियों के लिए यह महीना पिकनिक एवं वन भोज का महीना मनाया जाता है पलामू वासियों इसका खुलकर आनंद ले लेकिन उसके साथ अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें एवं नदी के तट पर पिकनिक मनाए तो उसकी सफाई का भी ध्यान रखें और किसी भी परिस्थिति में नदी एवं डैम में उतरकर स्नान न करें। वन भोज कार्यक्रम में रेड़मा निवासी सुनील तिवारी, सूर्यपत सिंह, चंदू पांडे, युगल किशोर तिवारी यशवंत तिवारी त्रिपुरारी तिवारी नसीम राइन सोनू अहमद, मोहम्मद न गोश्त मोहम्मद, जितेंद्र सिंह मृत्युंजय तिवारी चंद्रशेखर तिवारी आलोक तिवारी अभय कुमार भूइंया, उमेश सिंह, शीतल सिंह, प्रदीप अकेला, अशोक सिंह, दिनेश राम, प्रेमचंद तिवारी शिव ज्ञान तिवारी, रामराज तिवारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे और सभी ने वन भोज का आनंद लिया।