मंदिरों और पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़
जिला में पुलिस प्रशासन चुस्त, जगह-जगह हो रही जांच
रामगढ़। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष 2024 के पहले दिन बाजारों में सन्नाटा पसरा रहाl वहीं दूसरी तरफ मंदिरों, पिकनिक और पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ लगी रहीl दूसरी और पुलिस प्रशासन पिकनिक स्थलों पर चुस्त दुरुस्त नजर आईl जिला के चौक चौराहों पर पुलिस जांच पड़ताल करते नजर आईl
नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को सुबह से ही शहरी क्षेत्र में सन्नाटा पसरा नजर आया l रामगढ़ शहर के मुख्य बाजारों के अधिकतर दुकानें बंद नजर आएl वहीं शहर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं के भीड़ नजर आईl लोग नए वर्ष के पहले दिन मंदिरों में भगवान के सामने माथा टेक कर पूरा वर्ष अच्छी तरह से गुजरने की मन्नत कियाl क्षेत्र के माता वैष्णो देवी मंदिर श्री संकट मोचन मंदिर, तूती झरना मंदिर,श्री सत्यनारायण मंदिर,माता विघनेश्वरी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखीl
वहीं जिला के दो प्रमुख स्थलों पर हजारों की भीड़ दिखीl जिला के पतरातू में स्थित पतरातु डेम और पलानी झरना में सुबह से लेकर देर शाम तक हजारों लोगों की भीड़ दिखीl यहां झारखंड,बिहार,पश्चिम बंगाल,उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से लोग मौज मस्ती करने पहुंचेlवहीं जिला के रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिका मंदिर क्षेत्र में हजारों की भीड़ उमड़ी।
रामगढ़ और पतरातू में पुलिस ने चलाया जांच अभियान
रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन साल के पहले दिन शराबियों और हुडदंगियों पर नियंत्रण के लिए कई स्थानों पर जांच पड़ताल कियाl खास कर रामगढ़ शहर के सुभाष चौक के निकट रामगढ़ पुलिस द्वारा वाहनों के जांच के साथ शराबियों पर नियंत्रण के लिए भी जांच पड़ताल किया गयाl वही शराब पीने वालों की जांच पतरातू डैम के निकट भी की गईl इस जांच अभियान से हुड़दंग करने वालों पर नियंत्रण दिखाl पुलिस प्रशासन के लोग प्रत्येक पिकनिक स्पॉट पर नजर आए l