रामगढ़ । पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार कक्ष में सेवानिवृत्त कर्मियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक एवं वहां उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों द्वारा उनके मंगल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ससम्मान विदाई दी गई।
सेवानिवृत होने वालों में पुलिस निरीक्षक हरिनंदन सिंह एवं पुलिस निरीक्षक रविंद्र प्रसाद सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक रामरतन पासवान, प्राअनि बिंदेश्वरी राम,गोमा बानरा, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार, सहायक अवर निरीक्षक धर्मदेव सिंह एवं सहायक और निरीक्षक प्रवेश अहमद शामिल हैl
कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक परीक्षमन ,पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस संगठन के पदाधिकारी एवं सेवानिवृत होने वाले पदाधिकारी एवं उनके परिजन उपस्थित थे l