कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हुए शामिल
महात्मा गांधी के आवाहन पर अपनी आईसीएस की नौकरी त्याग कर आजादी की लड़ाई लड़े सहाय जी: राजेश ठाकुर
हजारीबागlस्वतंत्रता सेनानी संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू कृष्ण बल्लभ सहाय के जन्म जयंती समारोह कार्यक्रम के तहत आज हज़ारीबाग़ जिला के कटकमसांडी हाई स्कूल में कांग्रेस परिवार के द्वारा 126 वीं जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन्म जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव व मंच संचालन कटकमसांडी प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति और धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत व स्व सहाय के पौत्र आशीष सहाय ने कार्यक्रम का आयोजन किया। जयंती कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ,गौ सेवा के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद,हिन्दू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक,मुन्ना सिंह,भीम कुमार बिनोद कुशवाहा व कांग्रेस के सम्मानित जनों ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित किया एवं स्व० के बी सहाय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जयंती कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि महात्मा गांधी के आवाहन पर अपनी आईसीएस की नौकरी त्याग कर सहाय जी आजादी की लड़ाई में कई बार जेल गए जबकि 1947 में आजादी के बाद संयुक्त बिहार के राजस्व मंत्री एवं मुख्यमंत्री रहते बिहार एवं झारखंड के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सरकारी फाइल पर इनके नोटिंग से अच्छे-अच्छे प्रशासनिक पदाधिकारी भी घबराते थे।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा देश मे इस समय जुमलेबाजी की सरकार है और आज हम सभी संकल्प ले की इस सरकार को 2024 में बदल देना है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि सदा जीवन उच्च विचार वाले बाबू कृष्ण बल्लभ सहाय गरीबों एवं लाचारों के हित में जमींदारी प्रथा का उन्मूलन किया एवं विनोबा भावे के साथ भूदान यज्ञ में कई गरीब गुरबों को जमीन दिलाने का काम किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हिन्दू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने कहा कि हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन,बोकारो संयंत्र,हाइड्रो पावर सहित सैनिक स्कूल एवं महिला कॉलेज का निर्माण कर क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई। बिहार के लौह पुरुष के नाम से विख्यात बाबू कृष्ण बल्लभ सहाय के जन्म जयंती कार्यक्रम में पारिवारिक सदस्य एवं कायस्थ समाज के लोगो ने भी शिरकत की और इस अवसर पर बहुत से लोगो ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । इस अवसर पर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि इनका जन्म 31 दिसम्बर 1898 को बिहार के पटना जिले में शेखपुरा नामक गांव में हुआ था । उन्होंने पटना और हजारीबाग से अपनी शिक्षा ग्रहण की । जब वे कानून की शिक्षा प्राप्त कर रहे थे तो उन्होंने उसे छोड़ दिया । सन 1919 में उन्होंने सेंट कोलंबा कालेज हजारीबाग से अंग्रेजी प्रथम श्रेणी से आनर्स स्नातक परीक्षा पास की । वे सन 1920 के असहयोग आंदोलन में शामिल हो गए । सन 1923 में समाजवादी पार्टी के मंत्री के रूप में विधान परिषद में प्रवेश किए । सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया । वे स्वामी सहजानंद द्वारा चलाए गए किसान आंदोलन में सक्रिय रूप से सहयोग किए । सन 1963 में सयुंक्त बिहार के मुख्यमंत्री बन कर सर्वागीण विकास किए ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन आशीष सहाय ने कहा मै अपने दादा जो एकिकृत बिहार के मुख्यमंत्री स्व कृष्ण बल्लभ सहाय की विरासत को आगे बढ़ाते हुए जनसेवा को अपना कार्य बनाया है । के बी सहाय जनकल्याण फाउंडेशन संस्था के नाम से पिछले पांच साल से हज़ारीबाग़ के लोगो के सुख-दुख में शामिल रहाlविशेष कर कोरोना पीरियड में लोगो को हज़ारों हज़ार अनाज के पैकेट,सुगर मशीन,स्कूल बैग,कपड़ा,सिलाई मशीन प्रशिक्षण केंद्र,सिलाई मशीन का जरूरतमद महिलाओं को दिए हैl आगे कांग्रेस के सिद्धांत और विचारधारा को जन जन तक मजबूत करेगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे।
महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत,अशोक देव, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान,आदिव रिजवी,बिनोद सिंह,अवधेश सिंह,राजू चौरसिया,गुड्डू सिंह,कृष्णा किशोर प्रसाद, मिथलेश दुबे,अजय गुप्ता,संजय गुप्ता,साजिद अली खान,दिलीप कुमार रवि ,सदरुल होदा, सलीम रजा, प्रदीप कुमार मिश्रा, विजय कुमार सिंह,मो मुश्ताक अंसारी, मनीषा टोप्पो, बहादुर सागर ,कृष्णदेव प्रसाद सिंह, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, प्रकाश यादव ,राजद ज़िला अध्यक्ष चरका यादव,रीतलाल मंडल,रोहन ठाकुर,रियाजउद्दीन,कुमारी बाखला,निजामुद्दीन ,चंद्रशेखर आजाद, मनीष कुमार सिंह, भैया असीम कुमार , मोहम्मद बाबर अंसारी ,मोहम्मद रब्बानी ,मुंगेश्वर प्रसाद चौधरी, उपेंद्र कुशवाह, एडवोकेट इजहार अंसारी,गुड्डुन बाबा,अरुण चौधरी, बाबू खान, जुबेर खान अजीत सिंह,गौतम मेहता,मन्नान वारसी,मंटू यादव,प्रदीप मिश्रा, रंजीत यादव,बबलू अंसारी,मासूक,सरजू यादव, वारिस, रामानुज सिंह,विककी कुमार धान,शंभु यादव,नरसिंह यादव,मिस्टर,आनंद मेहता,अजय राणा,अर्जुन राम,पंचम पासवान,अमृतेश रंजन, प्रवीण कुमार,मुज्जफर हुसैन,बबलू मेहता आदि इस अवसर पर कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसजन, प्रदेश प्रतिनिधिगण, जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण, 20 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यगण, 15 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्यगण, महानगर कांग्रेस,प्रखंड अध्यक्षगण, मंडल अध्यक्षगण, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस,एनएसयुआई, कांग्रेस सेवा दल के अतिरिक्त सभी प्रकोष्ठ और मंच मोर्चा के अध्यक्षगण और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।