रांची। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार जायसवाल जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को बूथ संख्या 26/27 के मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ सुनाlप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि ‘हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता, एक गहन अध्ययन का विषय हैlमाला में 108 मन के, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियाँ, 108 घंटियां, 108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है।
आगे प्रधानमंत्री जी ने कहा ‘मेरे परिवारजनों, अयोध्या में राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह है, उमंग हैl लोग अपनी भावनओं को अलग अलग तरह से व्यक्त कर रहे हैंl मेरे मन में एक बात आ रही है कि क्या हम सभी लोग ऐसी सारी रचनाओं को एक समान हैशटैग के साथ शेयर करेंl उन्होंने अनुरोध किए की हैशटैग राम भजन के साथ आप अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर शेयर करेंl
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में आगे कहा कि ‘हेल्दी रहें फिट रहेंl साल 2024 की शुरुआत करने के लिए आपके पास अपनी फिटनेस से बड़ा संकल्प लेlआज की मां की बात में मुख्य रूप से मतदाताओं में राजकुमार जायसवाल,शुभम जायसवाल सोनू सिंह सुरेंद्र चौधरी संजय चौधरी संतोष कुमार चौधरी सुनीता कुमारी रंभा देवी गुड्डू कुमार बजरंग कुमार छोटू कुमार तरुण कुमार जायसवाल अविनाश राय अर्चना कुमारी गुड्डी कुमारी राजेंद्र चौधरी पंकज कुमार सहित उपस्थित थेl