मेदनीनगर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी के नेतृत्व में ग्राम सुआ में रेलवे अंडर पास निर्माण के लिए डालटेनगंज बिरसा मुंडा के प्रतिमा के समक्ष से प्रदर्शन करते हुए डालटनगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक को मांग पत्र सोपा गया। प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश
सिंह चेरों, सदर उप प्रमुख चेरो शीतल सिंह निराला, ग्राम सुआ के मुखिया पति उपाध्याय सिंह, दिनेश राम, रामराज तिवारी एव पूर्व जिला परिषद अर्जुन सिंह,नसीय राइन, सोनू अहमद सहित सैकड़ो ग्रामीणों के साथ नारा लगाते हुए डालटनगंज रेलवे स्टेशन के समक्ष रेलवे पदाधिकारी होश में आओ रेल अंडरपास निर्माण करना होगा आदि नारा लगाते हुए धनबाद रेल मंडल द्वारा डाल्टनगंज रेलवे अधीक्षक के नाम मांग पत्र सोपा मांग पत्र सौंपने के क्रम में जिला सचिव सहित अन्य लोगों ने रेलवे अधीक्षक के चेंबर का घेराव कर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आग्रह किया और बताया कि आए दिन ग्राम सुआ में रेलवे लाइन के चलते दुर्घटना घटती रहती है यहां तक की ग्राम सुआ, कौड़िया, भूसही लहसुनिया परिहिया टोला बखरी लाली माटी निरालाटोला बसरिया परिहिया टोला के नागरिकों को मरने के बाद लाइन पार करने के बाद लाश ले जाने के लिए भी इसी रेलवे लाइन से क्रॉस करके पार होना पड़ता है और उसमें ग्रामीण हादसा का शिकार होते हैं इस रेलवे लाइन क्रॉसिंग से 50सो हजार लोग प्रभावित हैं जिनके लिए रेलवे अंडर पास बनना बहुत ही जरूरी है लेकिन इस और पालम यू भाजपा के सांसद और विधायक का भी रवैया उदासीन रहा है साथ में यह भी अल्टीमेटम दिया गया कि अगर एक महीना के अंदर रेलवे अंदर पास का निर्माण ग्राम सुआ के में रेलवे लाइन बिनुआ टोला के समीप नहीं हुआ तो हजारों लोगों को साथ लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ग्रामीणों को गोलबंद कर रेलवे पटरी को जाम करेगी जिसकी सारी जवाब भी रेल प्रशासन की होगी। प्रदर्शन एवं मांग पत्र में राजीव कुमार सोनू सिंह सुदेश्वर सिंह हरिहर सिंह अशोक सिंह अंजना सिंह राजा राम राम सुरेंद्र राम वीरेंद्र राम दिनेश कुमार सिंह निर्मल सिंह जितेंद्र सिंह जसराम सिंह बाबूलाल सिंह सत्येंद्र सिंह उमेश सिंह, मुन्नी ठाकुर सुरेंद्र चौधरी रंजीत कुमार पंकज राम सुशील कुमार सिंह रामदेव प्रसाद राम संदीप कुमार चौधरी सैकड़ो लोग उपस्थित थे।