गोला(रामगढ़)। किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ग्राम जांगी में मगनपुर पंचायत कमेटी का गठन किया गयाlजिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता बबलू अंसारी व संचालन परवेज अंसारी ने कियाl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने सभी नए सदस्यों को माला पहनकर स्वागत कियाl कहा कि झारखंड बने 23 वर्ष हो गए पर खनिज संपदा से भरपूर अमीर राज्य होते हुए भी यहां की अधिकांश जनता गरीब हैl जो अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहे हैl पानी,सड़क,शिक्षा ,वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन,राशन कार्ड बनवाने सरकारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैl हेमंतपुर से जांगी तक की सड़क लगभग 20 वर्षों से जर्जर हैlइसे पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी और पूर्व विधायक ममता देवी ने भी नहीं बनवायाlचुनाव के समय सिर्फ झूठा आश्वासन दिया गयाlआने वाले समय में शीघ्र इस सड़क को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगीl आने वाले समय में शीघ्र रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी व झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया जाएगाlसर्व समिति से मगनपुर पंचायत अध्यक्ष योगेंद्र महतो, उपाध्यक्ष आसमा बेगम सचिव मोहिद्दीन अंसारी, कोषाध्यक्ष रूपन दांगी बनाया गयाlअशोक महतो, समसुल हक ,कादरी हुसैन,रवि महतो ,शीला देवी ,राखी देवी आदि सदस्य बनेl मोके जिलानी खान शंभू बेदिया ,बाबू भाई करमाली ,कौलेस्वर कुशवाहा, आदि उपस्थित थेl