बरही निवासी को उपलब्ध कराया गया रक्त
हजारीबाग।जहां एक और हर कोई अपने जन्म दिवस, शादी की वर्षगांठ जैसे अनेकों महत्वाकांक्षी पल पर अपने परिवारजन तथा ईस्ट मित्रों के साथ मनाना अपना सौभाग्य समझता है, पर हजारीबाग यूथ विंग के सचिव संजय कुमार ने रक्त दान कर मिसाल पेश किया उन्होंने कहा कि जन्मदिवस पर रक्तदान करना यह मेरे लिए सबसे बड़ा सौभाग्य की बात रहा है। हर लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
बरही निवासी अशोक कुमार गुप्ता 58 वर्षीय जो की शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल में इलाजरत है। चिकित्सकों के द्वारा परिजनों को रक्त उपलब्धि करने का आग्रह किया गया। परिजनों के द्वारा हजारीबाग यूथ विंग से संपर्क किया गया, जिसके बाद यूथ विंग के सचिव संजय कुमार ने रक्तदान कर मानवता के प्रति मिसाल पेश किया।मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, विकाश तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।
मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने संजय कुमार का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जीवन के महत्वाकांक्षी पल पर ऐसी सेवा करना काफी सराहनीय हैlहर लोगों को अपने जीवन के महत्वाकांक्षी पल पर ऐसी सेवा अवश्य करनी चाहिए। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता।