साइबर अपराधियों ने 20 लाख से अधिक की अवैध निकासी की
पतरातू(रामगढ़)। साइबर अपराधियों ने रामगढ़ जिला के पतरातू प्रखंड पंचायत समिति और मुखिया फंड की राशि अकाउंट हैक कर निकाल ली है। बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों ने अकाउंट हैक कर लगभग 20 लाख से अधिक की निकासी की है। जिस पंचायत के अकाउंट को हैक कर निकासी की गई हैlउसमें पतरातू प्रखंड के 42 पंचायत में कई पंचायत शामिल है। जानकारी के अनुसार किसी अन्य के द्वारा पैसे की निकासी की सूचना जब पंचायत सचिव को मिली तो उन्होंने फौरन मामले से प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवगत कराया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने मामले से अवगत होने के बाद तत्काल इसकी सूचना पतरातू थाना को दी। साथ ही बैंक प्रबंधकों से मिलकर उन सभी अकाउंट्स को बंद करवाया जिससे पैसे की निकासी हो रही थी। बताया जा रहा है कि अब तक हैकर्स द्वारा लगभग 20 लाख से ऊपर की निकासी कर ली गई है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि कोलकाता के एक एटीएम का इस्तेमाल कर हैक किए गए अकाउंट से पैसे की निकासी की गई है। स्टेटमेंट प्राप्त होने के बाद ही बताया जा सकता है कि कितने रुपए की निकासी की गई है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।