Breaking News

पूजित अक्षत कलश का भुरकुंडा में हुआ नगर भ्रमण

भुरकुंडा।  राम की नगरी अयोध्या से आए हुए कलश और पवित्र अक्षत का शुक्रवार को नगर भ्रमण कराया गया। नगर भ्रमण कार्यक्रम विरसा चौक से शुरू हुई जो मैन रोड होते हुए काली मंदिर  प्रांगण पहुंच कर समाप्त हो गई । नगर भ्रमण में सैकड़ो महिलाएं, पुरुष बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर आए हुए कलश और पवित्र अक्षत को महिलाएं पारंपरिक तरीके से माथे में रखकर काली मंदिर प्रांगण के तक पहुंची। कलश यात्रा में शामिल इस्कॉन गुरुकुल मुरी से पहुंचे सदस्यों ने पूरे रास्ते भर हरी कीर्तन करते काली मंदिर प्रांगण पहुंचे जहां पर धार्मिक अनुष्ठान किया गया जो दोपहर तीन बजे तक चला। इस दौरान इस्कॉन मुरी टीम के सदस्य मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।

 

मौके पर दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका, अनामिका श्रीवास्तव , विश्व रंजन सिन्हा, राजेश कुमार सिन्हा, सतीश मोहन मिश्र, योगेश दांगी, अजय कुमार पासवान,अमित शर्मा, विनय सिंह, अंजू देवी, राकेश सिन्हा, सुनीता देवी सहित अन्य मौजूद थे।