गोला(रामगढ़)l जिला के गोला प्रखंड के बाघाकुदर में मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरबडीह, रायपुरा, बारघुटू, बाघाकुदर के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। इस आयोजन में गोला प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार शांडिल्य एवं विधायक प्रतिनिधि बिनू कुमार महतो शामिल हुए। प्रतियोगिता में पुरबडीह बनाम बाघाकुदर के बीच मैच खेला गया जिसमें पुरबडीह 4-0 गोल से विजयी हुई। रायपुरा बनाम बाघाकुदर के बीच में खेले गए मैच में बाघाकुदर 3-0 से विजयी रही। मौके पर पुरबडीह पंचायत सेवक जनार्धन गौप, ईश्वर देहरी, दिपक मुण्डा, ज्ञानी मुण्डा, राजेश महतो, राज कुमार सिंह मुण्डा, विशाल कुमार महतो,संजित महतो, लालधारी महतो सहित अनेकों शामिल हुए।