Breaking News

चितरपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में छठव्रतियों ने दिया अस्तचलगामी व उदयीमान सूर्य को अर्ध्य 

रजरप्पा(रामगढ़)l जिला के चितरपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में सूर्य उपासना का पर्व छठ के मौके पर रविवार व सोमवार को सूर्य देवता को विभिन्न घाटों पर अर्ध्य दी गई। यहां छठ पूजा के लिए विभिन्न घाटों में भक्तों की भारी भीड़ रही। रजरप्पा स्थित भैरवी नदी तट, चितरपुर स्थित राजा बांध, नावा पोखर, सत्ती पोखर, बड़कीपोना छठ तालाब, मुरुबन्दा छठ तालाब, बारलोंग नाला, सुकरीगढ़ा छठ तालाब, कुंदरूकला छठ तालाब, मारंगमरचा स्थित कोच्चि नाला, और बहमनधारा स्थित भैरवी नदी में भी अस्ताचलगामी और उदयीमान सूर्य को हजारों छठव्रतियों ने अर्ध्य दिया।  इस दौरान विभिन्न तालाबों में श्रद्धालुओं की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई थी। इधर गिरिडीह सांसद चंद प्रकाश चौधरी द्वारा छठव्रतियों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया। मौके पर उन्होंने सभी लोगो को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी। साथ ही छठ मैया से क्षेत्र की शांति व सुख समृद्धि की कामना भी किये। इसके अलावा रामगढ़ पार्षद धनेश्वर महतो व कुंदरूकलां मुखिया किशुन राम मुंडा ने भी मंगरी ढिपा स्थित दामोदर नदी तट पर छठ पूजा के दौरान अर्ध्य दिया।  मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Check Also

सभी जिलों में गया अयोध्या श्रीराम मंदिर से आया पूजित अक्षत

🔊 Listen to this 30 लाख परिवार को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का देगा …