Breaking News

हजारीबाग विधायक ने महापर्व छठ से पूर्व व्रतियों के बीच बांटा 10 हज़ार पूजन साड़ी,जोड़ा तालाब छठ घाट में दिया अर्घ्य

बाइक सवारी के साथ विभिन्न छठ पूजा समितियों का किया उत्साहवर्धन,

भगवान भास्कर सभी के जीवन में आरोग्य, समृद्धि और सुख- शांति का प्रकाश सदैव बनाएं रखें:मनीष जायसवाल

हजारीबागl लोकआस्था और सूर्योपासना का महापर्व छठ सोमवार की उदयमान भगवान भास्कर को छठ व्रतियों द्वारा मनवांछित कामना पूर्ण हेतु अर्घ्य देने के साथ पूर्णाहुति हो गई। छठ महापर्व के पूर्व हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने लक्ष्य के अनुरूप हजारीबाग और रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों में छठ महाव्रतियों के बीच 10 हज़ार पूजन साड़ी का वितरण भाजपा कार्यकर्ताओं, विधायक प्रतिनिधियों और अपने समर्थकों के माध्यम से सफलतापूर्वक भेंट किया। इस दौरान खुद विधायक मनीष जायसवाल कई दिनों तक साड़ी पैकिंग से लेकर वितरण तक सेवारत रहें।

तत्पश्चात छठ महापर्व के प्रथम दिन नहाय- खाय और दुसरे दिन खरना का प्रसाद ग्रहण करने क्षेत्र के कई छठ महाव्रतियों के घर पहुंचे ।
छठ महापर्व के तीसरे दिन गाड़ियों व काफिले के कारण छठ व्रतियों व उनके सहयोगियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस कारण संध्या अर्घ्य से पूर्व हजारीबाग की सड़कों पर अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी के साथ बाइक पर सवार होकर घूमते हुए विभिन्न छठ पूजा समिति का हौसलफाजई करते और छठ व्रतियों का अभिवादन करते नज़र आए। विधायक मनीष जायसवाल संध्या अर्घ्य से पूर्व रविवार की शाम को अपने घर से बाइक पर सवार होकर निकले और फ़िर पैगोडा चौक पर हिन्दू राष्ट्र संघ, अन्नदा चौक पर स्थानीय छठ पूजा समिति, हुडहुडू जोड़ा तालाब परिसर में स्थानीय छठ पूजा समिति और पूराना समाहरणालय गेट के बाहर झील रोड़ पर स्थानीय छठ पूजा समिति के स्टॉल में पहुंचकर उनके साथ छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के बीच अर्घ्य और पूजन सामग्री का वितरण किया और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान सभी छठ पूजा समितियों द्वारा विधायक मनीष जायसवाल का अंग-वस्त्र भेंटकर सम्मान व अभिनंदन किया गया। विधायक मनीष जायसवाल ने शहर भ्रमण के दौरान प्रशासन से भी समन्वय स्थापित किया और छठ महाव्रतियों को किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए विशेष नजर बनाए रखा ।

जोड़ा तालाब,हुडहुडू में विधायक मनीष जायसवाल ने दिया अर्घ्य

विधायक मनीष जायसवाल ने रविवार को शहर के हुडहुडू स्थित जोड़ा तालाब छठ घाट में भाजपा कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ अस्तलचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया एवं सभी को छठ महापर्व की बधाई दी साथ ही भगवान भास्कर से उन्होंने सभी के जीवन में आरोग्य, समृद्धि और सुख- शांति का प्रकाश सदैव बना रहें ऐसी कामना की। विधायक मनीष जायसवाल ने छठ महापर्व 2023 के सफल संपन्न कराने में जुटे प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, समाजसेवी, विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संगठन, विभिन्न धार्मिक, राजनीतिक, समाजिक और शैक्षणिक संस्थानों को ढेरों बधाई और शुभकामनाएं दिया ।

Check Also

सभी जिलों में गया अयोध्या श्रीराम मंदिर से आया पूजित अक्षत

🔊 Listen to this 30 लाख परिवार को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का देगा …