Breaking News

पूर्व विधायक ममता देवी ने पैतृक गांव में किया छठ महापर्व

रजरप्पा(रामगढ़)l जिला के दुलमी प्रखंड के होहद के अपने पैतृक गांव में रामगढ़ विधानसभा की पुर्व विधायक श्रीमती ममता देवी, पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो छठ पूजा किएlसाथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई। 36 घंटे का निर्जला उपवास के साथ प्रात: आर्घ दिए और और भगवान भास्कर की पुजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की किएlछठ माई सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें यही कामना करती हूं।

Check Also

सभी जिलों में गया अयोध्या श्रीराम मंदिर से आया पूजित अक्षत

🔊 Listen to this 30 लाख परिवार को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का देगा …