रामगढ़l मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर थाना चौक स्थित सतकौंडी कम्प्लेक्स परिसर के पास अस्थाई स्टॉल लगाकर छठ व्रतियों के बीच फलों का वितरण किया गया। उपरोक्त कार्य की जानकारी देते हुए समिति की अध्यक्षा श्रीमती निशा जैन ने बताया कि अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना के इस पर्व पर हमारा यह सहयोग समर्पित है ।सूर्य के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है, सूर्य हमें अपनी उर्जा का अक्षय स्रोत बिना किसी भेदभाव के सभी को समान रूप से प्रदान करते हैंlअतः हमारा यह परम कर्तव्य है कि हमारे पास जो भी समर्पण के लिए हो वह बिना फल की आशा से सूर्य को समर्पित कर अपनी कृतज्ञता प्रकट करेंlइसी भावना के साथ समिति ने अपना सहयोग प्रकट किया । इस कार्यक्रम में समिति की तरफ से समिति की अध्यक्षा निशा जैन, सचिव सिंपल बरेलिया, रिद्धि जैन,सरिता जैन, पूनम गर्ग ,मंजू अग्रवाल आदि ने अपना विशिष्ट योगदान दिया।
