Breaking News

छठ महापर्व के मौके पर मारवाड़ी महिला समिति द्वारा फलों का वितरण

रामगढ़l मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर थाना चौक स्थित सतकौंडी कम्प्लेक्स परिसर के पास अस्थाई स्टॉल लगाकर छठ व्रतियों के बीच फलों का वितरण किया गया। उपरोक्त कार्य की जानकारी देते हुए समिति की अध्यक्षा श्रीमती निशा जैन ने बताया कि अस्ताचलगामी सूर्य की उपासना के इस पर्व पर हमारा यह सहयोग समर्पित है ।सूर्य के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है, सूर्य हमें अपनी उर्जा का अक्षय स्रोत बिना किसी भेदभाव के सभी को समान रूप से प्रदान करते हैंlअतः हमारा यह परम कर्तव्य है कि हमारे पास जो भी समर्पण के लिए हो वह बिना फल की आशा से सूर्य को समर्पित कर अपनी कृतज्ञता प्रकट करेंlइसी भावना के साथ समिति ने अपना सहयोग प्रकट किया । इस कार्यक्रम में समिति की तरफ से समिति की अध्यक्षा निशा जैन, सचिव सिंपल बरेलिया, रिद्धि जैन,सरिता जैन, पूनम गर्ग ,मंजू अग्रवाल आदि ने अपना विशिष्ट योगदान दिया।

Check Also

सभी जिलों में गया अयोध्या श्रीराम मंदिर से आया पूजित अक्षत

🔊 Listen to this 30 लाख परिवार को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का देगा …