Breaking News

शारदीय नवरात्र को लेकर रामगढ़ के लोगों में दिख रहा उत्साह

दुर्गा पूजा पंडालो का विधिवत रूप से शुरू हुआ उद्घाटन

शहर के पतरातू बस्ती,बिजुलियाऔर जारा बस्ती के पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन

शहर के चौक चौराहे और मेन रोड की भव्य सजावट की गई

रामगढ़l प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा धूमधाम से आरंभ हो गया हैl रामगढ़ शहर ग्रामीण क्षेत्र और कोयलांचल में दुर्गा पूजा की धूम आरंभ हो गई हैl आज 20 अक्टूबर की शाम से महासस्टी पूजा आरंभ हो गई।


दुर्गा पूजा को लेकर जिला के मुख्य रामगढ़ शहर में भव्य और विशाल पूजा पंडाल बनाए गए हैंl वही कोयलांचल और ग्रामीण क्षेत्र में भी दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडाल और माता दुर्गा की भव्य और आकर्षक प्रतिमा बनाया गया हैl दुर्गा पूजा को लेकर बनाए गए पूजा पंडालो कबीर श्याम विधिवत रूप से उद्घाटन होना आरंभ हो गया हैl शहर के जरा बस्ती में बनाए गए पूजा पंडाल का विधिवत रूप से उद्घाटन शाम 6:00 बजे किया गयाl वहीं इसके बाद शहर के पतरातू बस्ती में 7:00 बजे के लगभग पूजा पंडाल का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन समाजसेवी निशि पांडे ने किया गया l इसके बाद विधिवत रूप से पूजा कर मां दुर्गा का पट खोला गया l पूजा पंडालो के विधिवत उद्घाटन के मौके पर पूजा समिति के पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहेl


वही पूजा पंडालो के पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ सामने आने लगी हैl मां दुर्गा के पूजा पंडालो के पट खुलने के बाद विधिवत रूप से पूजा अर्चना किया गया l वहीं कुछ देर बाद मां की पूजा-अर्चना और आरती की गईl
वही पतरातू बस्ती पूजा पंडाल के उद्घाटन के मौके पर संरक्षक महेश चौधरी, बादल गोस्वामी, गौतम डे, आनंद सिंहा,धर्मेंद्र साहू भोपाली, अध्यक्ष दिनेश सिंह छोटन बनर्जी राहुल देव गोस्वामी,सचिव अभिषेक चौधरी,अमरनाथ चटर्जी,उपेंद्र कुमार,कोषाध्यक्ष कंचन वर्मा,अर्जुन सिंह,प्रणय मुखर्जी आदि मौजूद थे l

वही बिजूलिया पंडाल का विधिवत रूप से उद्घाटन गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कियाlइस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, अजीत गुप्ता, महेंद्रपाल सिंह सैनी,अमर सिंह, बिट्टू सिंह चंडोक, राजू सिंह कुणाल गुप्ता,आकाश गुप्ता, दीपक सिंह,उज्जवल सिंह,सोनू सिंह,चिंटू सिंह, रितेश सिंह आदि मौजूद थे l