Breaking News

बड़ा बाजार दुर्गा पुजा महासमिति के द्वारा दरिद्र नारायण सेवा का किया गया आयोजन

सेवा के माध्यम से 500 से भी अधिक असहाय, गरीब, रिक्शा चालकों के बीच कंबल का किया गया वितरण

आस्था के साथ सेवा का कार्य यह समिति का काफी सराहनीय है : मनीष जायसवाल

हजारीबागl शहर का सबसे चर्चित बड़ा बाजार दुर्गा पुजा महासमिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को पुजा पंडाल के समीप दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन किया गया। सेवा कार्य में सदर विधायक मनीष जायसवाल एवं उनके सुपुत्र करण जायसवाल शामिल हुए। विधायक मनीष जायसवाल एवं उनके सुपुत्र करण जायसवाल ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उपस्थित तमाम पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने करीब 500 से भी अधिक असहाय, गरीब, रिक्शा चालकों को महाप्रसाद स्वरूप पुड़ी, मिठाई, सब्जी का भोजन करवाया गया, इसके पश्चात
सभी के बीच कंबल वस्त्र, साड़ी एवं छोटे बच्चे बच्चियों के कपड़े का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम महासमिति के द्वारा पिछले 22 वर्षों से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से असहाय, गरीब, रिक्शा चालकों के चेहरे पर एक अलग खुशी देखने को मिलती है। अधिकांश लोग इस सेवा का इंतजार करते हैं। यह कार्यक्रम नवरात्रि के प्रथम शुक्रवार एवं रविवार को किया जाता है।


मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि ऐसा आयोजन यह समिति हर एक वर्ष करती है और अच्छे आयोजन करने वाली समिति में से एक ये समिति भी है और मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि मे ऐसे आयोजन में शामिल हुआ। साथ ही कहा की आस्था के साथ सेवा का कार्य यह समिति का काफी सराहनीय है।
महासमिति के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा कि महासमिति के द्वारा दरिद्र नारायण सेवा का आयोजन वर्ष 2001 से लगातार किया जा रहा हैlजिस तरह महासमिति पिछले 22 वर्षों से उत्साह से गरीब,असहाय लोगों की सेवा प्रदान कर रही हैlउस तरह इस वर्ष भी उसी उत्साह के साथ गरीब जनों के बीच कंबल, वस्त्र, साड़ी एवं छोटे बच्चे बच्चियों को कपड़े का वितरण किया गया साथ ही सभी को महाप्रसाद खिलाया गया।
मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद ने कहा कि महासमिति का सौभाग्य है कि इस वर्ष सेवा कार्य में सदर विधायक मनीष जायसवाल एवं उनके सुपुत्र करण जायसवाल शामिल हुई। माता रानी की कृपा से कार्यक्रम बेहद अच्छे तरीके से संपन्न हुआ
मौके पर अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव दीप नारायण निषाद, दिलीप जायसवाल, शिवदीप सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रदीप जैन,राजेश गुप्ता,प्रकाश सिंह,बाल गोविंद निषाद, पवन रावत खण्डेलवाल, गुड्डन सोनकर,बैजनाथ गुप्ता,नरेश निषाद, प्रमोद खण्डेलवाल,महेंद्र गुप्ता,दिलीप सोनी,अशोक सिन्हा, रितेश खण्डेलवाल,अर्जुन यादव,सुरेश प्रसाद, बिनोद कसेरा,सुशील मिश्रा,अर्जुन केशरी,आशुतोष चौधरी, अनिल मद्धेशिया, रंजन चौधरी,रितेश कसेरा,कुणाल खण्डेलवाल अभय निषाद,यश राज, अमित कुमार,विमल कुमार,सहित कई लोग मौजूद थे।