Breaking News

झारखंड के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मां छिनमस्तिका की पूजा अर्चना किया

झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का जिले में कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

शहर में सुभाष चौक के निकट किया गया स्वागत

गोला डीवीसी चौक पर भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत

रजरप्पा/रामगढ़l गुरुवार को झारखंड के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिनमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना कियाl यहां उनके साथ सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थेl पूजा अर्चना के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का गोला डीवीसी चौक में जोरदार स्वागत किया गयाl वही नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का रामगढ़ शहर के सुभाष चौक पर भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत कियाl

स्वागत करने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत पांडे,राजीव जयसवाल, विजय जायसवाल, रॉबिन गुप्ता, सत्यजीत चौधरी, सहित अन्य मौजूद थे। भाजपा गोला मंडल के महामंत्री रवि हाजरा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने गाजा बाजा के साथ फूल माला पहनाकर ओर पटाखे फोड़कर भव्य स्वागत किया गयाlइससे पूर्व वे रांची से रजरप्पा पूजा अर्चना करने पहुंचे थेlरजरप्पा में भाजपा के युवा नेता राजीव जयसवाल के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया थाlवही अमर बावरी के नेता प्रतिपक्ष बनाए जानें पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गयाlवही अमर बावरी ने कहा की जगह जगह पर कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे स्वागत से अभिभूत हूंl इनका यह स्नेह ही मेरी ताकत हैl जिस तरह से पिछले चार वर्षों से हेमंत सरकार के द्वारा नेता प्रतिपक्ष के मामले को जानबूझकर लटकाया गयाl इससे उनकी मानसिकता को समझा जा सकता हैl आज प्रदेश में चारो ओर लूट खसोट मची हुईl प्रतिदिन राज्य में लूट हत्या ओर बलात्कार की घटनाएं हो रही हैlप्रदेश की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैlराज्य के युवाओं के भावनाओं के साथ प्रदेश की जनता के भावनाओं के साथ हेमन्त सोरेन ने खिलवाड़ करने का काम किया हैl मेरा प्रयास होगा की राज्य की जो भी ज्वलंत मुद्दे हैl उसे पुरी प्रमुखता से विधानसभा के पटल पर रखने का कार्य करूंगाl वही इस मौके पर भाजपा नेता संतोष तिवारी, जिला सोशल मिडिया प्रभारी सूरज वर्मा, मण्डल कोषाध्यक्ष प्रीतम झा प्रदीप महतो, बबली सिंह, छोटू केवट सुखिन्द्र साव, अंशु लाला, रूदल कुमार, विशाल सिंह, सूबेदार महतो मनोज महतो सत्येंद्र महतो विकी करमाली हरेंद्र दास हरेंद्र महतो चंदन कुमार अभिषेक लाल विकास प्रजापति अमरनाथ करमाली अभिषक केवट विकु महतो प्रेमचंद करमाली आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थेl