Breaking News

सुकरीगढ़ा में हुआ भव्य झांकी का आयोजन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी व पंसस ने किया कार्यक्रम का उदघाटन

रजरप्पा(रामगढ़)गणेश चतुर्थी को लेकर सुकरीगढ़ा के अखरा टोला में गजानन युवा संघ के तत्वावधान झांकी का आयोजन किया। झांकी कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व जिप सदस्य गोपाल चौधरी व विशिष्ट अतिथि सुकरीगढ़ा की पंचायत समिति सदस्य आशु कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि झांकी का आयोजन होने से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो उठता हैं। झांकी का आयोजन कानपुर से आए बाबा म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान रात भर एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम को प्रस्तुत कर लोगों को रात भर झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद दिखे। कार्यक्रम के दौरान पूजा कमेटी द्वारा निगरानी टीम गठित की गई । ताकि झांकी कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का हुड़दंगी न हो सके। कार्यक्रम शांति पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष सन्नी देओल, सचिव बिट्टू वर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष वर्मा , अमित वर्मा, राहुल वर्मा, विशाल वर्मा, सुभम वर्मा, आशीष वर्मा, विवेक वर्मा, सतीश वर्मा, प्रियांसु वर्मा, विक्की वर्मा, दीपू वर्मा सहित कई लोग का अहम योगदान रहा।