Breaking News

मैट्रिक परीक्षा में बालिका उच्च विद्यालय कुजू की छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन

मांडू (रामगढ़)जिला के मांडू प्रखंड के कुजू बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओ ने मैट्रिक की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया है।विद्यालय की छात्रा पूजा कुमारी ने 90.20% प्रतिशत अंक विद्यालय टॉपर बनी है। जबकि अफसाना नूरी 88.60% प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर रही।वही भूमिका कुमारी ने 87.40℅ प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की तीसरे टॉपर बनी। छात्राओं ने परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास कर अपने गांव, माता-पिता व विद्यालय प्रबंधन का नाम रौशन किया। इस बारे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुलदीप प्रसाद ने बताया कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में कुल 137 छात्राओं ने परीक्षा लिखी थी।इसमें प्रथम स्थान 82 द्वतीय स्थान 43 और तृतीय स्थान लाने वाली मात्र 02 छात्रा रही है।साथ ही उन्होंने सभी सफल छात्राओं को बधाई दी है। वहीं बालिका उच्च विद्यालय के सचिव अनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी छात्राओं अपनी लग्न से जीवन में हर इम्तिहान में यूं ही विजय प्राप्त करते रहें यही हमारी शुभकामना है।

 

Check Also

सरहूल की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम 10 अप्रैल को अरगड्डा कार्यालय में

🔊 Listen to this रामगढ़lआदिवासी संघर्ष मोर्चा रामगढ़ हजारीबाग की बैठक अरगड्डा कार्यालय में संपन्न …