Breaking News

झारखंड प्रदेश कार्यालय में मंच एवं मोर्चे के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई संपन्न

 

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में आज 23 मई को अपराह्न 12ः30 बजे कॉन्ग्रेस भवन, रांची में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग एवं अग्रणी मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं विभाग के प्रदेश चेयरमैन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ हुए।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन बहुत ही अच्छी पहल है। इससे एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय के बीच से युवा एवं वैसे लोग जो समाज में सेवा कर रहे हैं उनको कांग्रेस पार्टी की विचार-धारा से जुड़ने का बेहतर अवसर है। पार्टी में जुड़ने के बाद लीडरशीप निखर कर आयेंगी जो अपने समाज से लेकर लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र में एवं पार्टी के अंदर नेतृत्व कर सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में निर्देश दिया कि सभी लोग लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन में मिशन की तरह लग जाएं ताकि जो पार्टी एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय के बीच से युवाओं को निकालकर लीडर बनाने का उद्देश्य पूरा हो सके।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के निर्देशानुसार लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन (एलडीएम) का आरंभ खूंटी एवं लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से होने जा रहा है। इन दोनों लोकसभा क्षेत्र में कुल 11 विधानसभा सीट है। लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन का उद्देश्य यह है कि एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय के बीच से लीडर निकालना और उसे प्रशिक्षित करके निखारना है। सभी जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग के जिला चेयरमैन को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी ने निर्देश दिया है कि वो अपने जिले में एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिष्ठित व्यक्ति से संपर्क करें और कांग्रेस पार्टी के विचार-धारा से प्रभावित करने का प्रयास करें। साथ इन समुदायों के युवाओं के बीच जाकर अपने विचार-धारा से प्रभावित कर उनके बीच से हीं लीडर निकालना है।
जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के चेयरमैन होंगे, सभी विधानसभा में एलडीएम विधानसभा कोर्डिनेटर होंगे जो संयोजक के भूमिका में रहेंगे। लोकसभा क्षेत्र में जो एलडीएम होंगे वो भी सदस्य के रोल में रहेंगे। जिला के एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन सदस्य के रोल में रहेंगे।
बैठक में प्रदेश महासचिव सह एलडीएम कोर्डिनेटर खूंटी परविन्द्र सिंह, ओबीसी प्रदेश चेयरमैन अभिलाष साहू, एससी प्रदेश चेयरमैन केदार पासवान, सेवादल प्रदेश मुख्य संगठक नेली नाथन, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जोसाई मार्डी, युवा कंाग्रेस अध्यक्ष अभिजीत सिंह, फिरोज खान, अमिर हासमी, वशिष्ट लाल पासवान, परवेज आलम, एसएस रिज्वी उपस्थित थे।

 

Check Also

आदिवासियों के सर्वांगीण विकास, विकसित भारत और भ्रष्टाचारियों पर सख्ती के लिए भाजपा जरूरी : भूपेंद्र पटेल

🔊 Listen to this एनडीए प्रत्याशी समीर उरांव को रिकॉर्ड मतों से विजय बनाने की …