Breaking News

स्व. अवधेश कुमार गुप्ता मेमोरियल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट

रामगढ़। आज 23 मई को छावनी फुटबॉल ग्राउंड में रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित स्व.अवधेश कुमार गुप्ता मेमोरियल T20 लीग टूर्नामेंट 2023 का दूसरे दिन थर्ड मैच खेला गया।थर्ड मैच ग्रीन गैलेक्सी वर्सेस फायर बॉल के बीच खेला गया ग्रीन गैलेक्सी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाया। इसके जवाब में फायर बॉल 16,4 ओवर में 3 विकेट मात्र खोकर 113 रन बनाकर 7 विकेट से मैच को जीता प्रथम जीत फायर बॉल्स का।
उक्त मैच का मैन ऑफ द मैच श्रेष्ठ सागर को दिया गया। इनके मुख्य अतिथि आरसीए के सहसचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह के हाथों पुरस्कार वाडीलाल आइसक्रीम के तरफ से प्रदान किया गया।ग्रीन गैलेक्सी के मुख्य बल्लेबाज अमन कुमार 18 रन वसीम एवं फोरमैन 16-16 रन शशिराज 10 रन ही बना पाए वही फायर बॉल्स के गेंदबाज राजू पांडे 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिया शिवकुमार 4 ओवर में 5 रन देकर दो विकेट एवं मोहित कुमार एवं कौशल किशोर एक-एक विकेट 110 रन का पीछा करने के लिए फायर बॉक्स 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाया उनके मुख्य बल्लेबाज हर्ष राणा 35 बॉल में 41 रन श्रेष्ठ सागर 34 रन कौशल किशोर सिंह 27 रन वही गैलेक्सी के गेंदबाज वसीम को 2 विकेट हर्ष कुमार को एक विकेट मिला….!!!

आज का ही चौथा मैच, रेड ड्रैगन बनाम रॉयल स्ट्राइकर के बीच खेला गया रेड ड्रैगन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए जवाबी पारी खेलते हुए रॉयल स्ट्राइकर 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर अंतिम बॉल में 156 रन बनाकर 1 विकेट से जीत कर लगातार दूसरी जीत हासिल किया यह मैच काफी रोमांचक रहा एक टीम को 1 विकेट चाहिए था अंतिम बॉल पर और दूसरी टीम को एक बॉल पर 2 रन चाहिए था जीत के लिए T20 का सबसे रोमांचक मैच आज का चौथा मैच खेला गया इस प्रकार रॉयल स्ट्राइकर फाइनल में पहुंचने का रास्ता बना लिया है रॉयल स्ट्राइकर ने एक मैच दूर फाइनल खेलने से।
रेड ड्रैगन के मुख्य बल्लेबाज आशुतोष कुमार 36 बॉल में 52 रन बनाए। वही रितेश ऋतुराज 27 रन अमोस एक्का का बेहतरीन 20 रन अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी की और रन बनाया वही रॉयल स्ट्राइकर के गेंदबाज एपी कुमार एवं कैफ आलम दो-दो विकेट प्राप्त किया बाल कृष्णा, प्रतिक रंजन एवं चंदन कुमार को एक-एक विकेट मिला जवाबी पारी खेलते हुए रॉयल स्ट्राइकर के बल्लेबाज ऋषिकेश तिवारी बेहतरीन 49 रन की पारी खेला पंकज कुमार 47 बॉल में 73 रन और मैच जिताने वाले अंतिम बॉल में कैफ आलम को जब टीम को 2 रन चाहिए था जीत के लिए उस उस वक्त स्लिप में अपने बल्लेबाजी से अंतिम बॉल में 4 रन लेकर जीत दिलाया। वही गेंदबाजी में रेड ड्रागोम के अमोस एक्का 4 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट आशीष कुमार को एक विकेट मिला साथ ही रॉयल स्ट्राइकर के पांच बल्लेबाज रन आउट हुए।
छावनी परिषद के कनीय अभियंता पिंटू कुमार मुख्य अतिथि के रूप में रॉयल स्ट्राइकर के बल्लेबाज पंकज कुमार को अपने हाथों से मैन ऑफ द मैच दिया जिसके प्रायोजक वाडीलाल आइसक्रीम के तरफ से दिया गया
आज खेले गए दोनों मैच के सफल आयोजन होने में आरसीए के मानद सचिव अरुण कुमार राय एवं सहसचिव उपेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित रहे और मैच को संपन्न कराया। आज के मैच के अंपायर सूरज कुमार एवं शाहिद मिर्जा ऑनलाइन स्कोरिंग आकाश कुमार सिंह एवं ग्राउंड क्यूरेटर रवि मुंडा एवं आदित्य रजक ओम कुमार प्रिंस कुमार देव कुमार इत्यादि ने मैच को संपन्न कराया।

 

Check Also

चिकित्सक के साथ हुआ दुर्व्यवहार, दूसरे जिले में हो नकी अहमद का तबादला : झासा

🔊 Listen to this मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करने पहुंची टीम दोनों पक्षों …