Breaking News

12वीं में गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय की दिव्या ने 95.8% लाकर राज्य में किया टॉप

वर्ष 2022- 23 में जैक के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट (साइंस) परीक्षा का परिणाम जारी, सफल बच्चों को उपायुक्त ने दी शुभकामनाए

 मैट्रिक परीक्षा में रामगढ़ जिले के 95.464% बच्चे हुए सफल, पूरे राज्य में रामगढ़ रहा नौवें स्थान पर

इंटरमीडिएट(साइंस) परीक्षा में रामगढ़ जिले के 84% बच्चे सफल, पूरे राज्य में रामगढ़ रहा सातवें स्थान पर

रामगढ़: वर्ष 2022-23 के लिए जैक के मक्ट्रिक एवं इंटरमीडिएट (साइंस) परीक्षा का परिणाम मंगलवार को प्रकाशित होने के उपरांत उपायुक्त, रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने रामगढ़ जिले के सभी बच्चों के साथ साथ पूरे राज्य में सफल हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी।

इंटरमीडिएट परीक्षा में गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ की दिव्या कुमारी ने 95.8% अंक लाकर पूरे राज्य में टॉप किया। वर्ष 2022- 23 में इंटरमीडिएट(साइंस) परीक्षा में रामगढ़ जिले के 84 % बच्चे सफल हुए एवं पूरे राज्य में रामगढ़ इंटरमीडिएट( साइंस) परीक्षा में सातवें स्थान पर रहा जब कि मैट्रिक परीक्षा में रामगढ़ जिले के 95.464% बच्चे सफल हुए एवं पूरे राज्य में रामगढ़ जिला मैट्रिक परीक्षा में नौवें स्थान पर रहा।

Check Also

विकास के लिए सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा दोनों महत्वपूर्ण :सीपी राधाकृष्णन

🔊 Listen to this राज्यपाल ने इकनोमिक सिक्योरिटी पर अध्ययन के लिए आयी टीम के …