Breaking News

राम भक्तों के सेवार्थ सामाजिक संस्थाओं का बढ़ा हाथ

विभिन्न स्थानों पर लंगर भंडारा का किया गया आयोजन

श्रद्धालुओं ने भंडारा एवं लंगर का उठाया लुफ्त

मेदिनीनगर: रामनवमी पर्व के नवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में लाखों लाख की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु बच्चों के साथ शामिल हुए। शोभायात्रा में विभिन्न पूजा समिति ,क्लब के द्वारा एक से बढ़कर एक देवी-देवताओं की झांकी निकाली गई थी।जो देखते ही बन रहा था।

इस बार भगवान श्री राम की असीम कृपा भक्तों पर बनी रही की प्रचंड गर्मी एवं धूप का एहसास लोगों को नहीं हुआ। इसके बावजूद भी शहर का पैदल भ्रमण करने के बाद लोगों को थकान एवं प्यास व भूख लग रही थी।इसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा शहर के विभिन्न चौक ,चौराहों पर लंगर, भंडारा, शीतल पेयजल, शरबत की व्यवस्था की गई थी। जहां पर श्रद्धालुओं ने अपनी भूख व प्यास को बुझाया। इसके साथ ही लंगर भंडारा का लुफ्त उठाया। जगह जगह पर पूड़ी सब्जी, हलवा पूडी, पूडी बुंदिया, सत्तू शरबत ,शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया गया।श्रीराम गैंग के द्वारा सत्तार सेट चौक पर पूडी बुंदिया ,बेरोजगार नवयुवक संघ सतारसेट चौक पर शरबत,नटराज क्लब विष्णु मंदिर रोड द्वारा पूड़ी सब्जी,माता कुंती देवी के द्वारा भंडारा, कृष्ण प्रचारक संघ द्वारा पुस्तक वितरण, हिंदू युवा नव जागृति संघ द्वारा शरबत, जेपीएस के द्वारा पूरी सब्जी ,माता हीरामणि सेवा समिति अग्रवाल क्लब के द्वारा भव्य भंडारा ,अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के द्वारा हलवा पूरी ,राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के द्वारा शरबत, पानी पतंजलि योग सेवा समिति द्वारा सत्तू शरबत, अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।इसके समेत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया।

Check Also

बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र में इस बार पूरे उत्साह के माहौल में मतदान करेंगे मतदाता: के. रवि. कुमार

🔊 Listen to this मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पलामू लोकसभा क्षेत्र के बुढ़ा पहाड़ क्षेत्र …