Breaking News

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में विमल बुधिया टीम ने चलाया जनसंपर्क अभियान

है लहर परिवर्तन की, सोच बनी व्यापारियों की,हर कदम व्यवसायियों के संग: विमल बुधिया

रामगढ़। गुरुवार को व्यवसाई और उद्योगपतियों के हितों की रक्षा के साथ उनके सुरक्षा और सम्मान के लिए विमल बुधिया गुट ने टायर मोड़ बिजलिया ब्लॉक आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया और चुनाव में विमल बुधिया गुट की टीम को वोट देने की अपील किया। विमल बुधिया के सदस्यों ने बोला एक साथ और स्वच्छ चेंबर के निर्माण में आप मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। जीत कर चेंबर में आए तो व्यवसायियों के हितों में उनके कार्यों के लिए हमारी टीम हर तरह से सुधार करेगी। हमारी प्रतिबद्धता है हर कदम व्यवसायियों के संग इसलिए मतदाताओं से आग्रह है कि आप खुलकर आए और विमल बुधिया टीम को मदद करें। हम आपकी मदद के लिए हर वक्त तैयार हैं। हमारी टीम को वोट कीजिए हमारी टीम मजबूत होगी तो
संगठन मजबूत होगा चेंबर के सभी सदस्य का हाथ मजबूत होगा। यह तभी संभव है जब बिमल बुधिया की टीम जीत कर चेंबर में आएंगे। मौके पर टीम के उम्मीदवार अमित कुमार सिन्हा, अमरेश कुमार सिंह, अरुण कुमार राय, विमल बुधिया, जितेंद्र कुमार अग्रवाल (जीतू) जितेंद्र प्रसाद (डब्लू) जितेंद्र सिंह पवार, मनोज कुमार मंडल, नंद किशोर गुप्ता उर्फ नंदू बाबू, नीरज सिंह, निलेश कुमार गुप्ता, रवि शंकर चोराशिया, विजय कुमार मेवाड़, विकास सेठी (जैन) विनोद कुमार (पंकज) ने व्यापारियों से विमल बुधिया को वोट देकर जिताने का अपील किया। मौके पर गुरुद्वारा प्रधान जानू कालरा,कृति गौरव,राजेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Check Also

दुसाद मुहल्ला में हिंदू लड़की को लव जिहाद में नाकाम रहने पर हमला करने वाले आरजू खान पर एक हिंदू लड़की धमकाने और हत्या में रहा है संलिप्त: दीपक मिश्रा

🔊 Listen to this रामगढ़। दो दिन पहले दुसाद मोहल्ला के एक घर में रात्रि …