Breaking News

राममय भक्त हुआ पलामू हर्षोल्लास के साथ निकली झांकी

मेदिनीनगर: पूरे पलामू जिला में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी पर्व को धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय,पंचायत स्तर के प्रत्येक गांवों में भगवान श्रीराम के झांकी झंडा व रथ के साथ लाखों राम भक्तों ने प्रभु श्री राम के जयकारे लगाते हुए झूमते हुए नजर आये। पलामू जिला रामनवमी के एकम से लेकर नवमी तक राममय हो गया।

लोगों में भगवान राम की अटूट श्रद्धा देखने को मिला। विभिन्न पूजा समितियों के साथ ही साथ मंदिरों को आकर्षित रूप से सजाया गया था।जहां पर श्रद्धालु श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना करते नजर आये।जिला मुख्यालय में भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा भव्य तरीके से विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा आकर्षित रूप से निकाली गई। जिसमें महिला,पुरूष व बच्चे सारे भेद भावों को मिटाते हुए एकजुट होकर शामिल हुए।वहीं रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन भी पूरे मुस्तैदी के साथ लगा रहा।नवमी के जुलूस पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया। शोभा यात्रा के दौरान पलामू जिला एवं झारखंड राज्य से बाहर के राज्यों से आये हुए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक धार्मिक झांकी प्रस्तुत किया।इस पर्व के अवसर पर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। सभी महिलाएं पारंपरिक वेशभुषा में आकर हाथों में तलवार लेकर हर्षोल्लास के साथ शोभा यात्रा में शरिक हुई।वहीं स्थानीय लोगों ने विभिन्न चौक चौराहों पर अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया। रामनवमी पर्व में किसी प्रकार का कोई बिघ्न बाधा उत्पन्न न हो इसे लेकर जिला प्रशासन के साथ स्थानीय हिंदू संगठन के अलावे महाबीर नवयुवक दल जेनरल के लोगों ने दिन रात शोभा यात्रा के मार्गों में मुस्तैदी के साथ लगे रहे।

इस मौके पर बिश्व संघ धोबी मुहल्ला कर्नाटक का मंदिर, महावीर युवा मंडल धर्मशाला रोड गोवर्द्धन पर्वत,उपकार संघ हमीदगंज कोणार्क मंदिर,संस्कार क्लब नावाटोली राम दरबार,हिंदू सेना संघ कन्नी राम चौक प्राचीन राम मंदिर,भारत सेवक संघ माली मुहल्ला,महाकाल संघ शास्त्री चौक,नवजागृति संघ शास्त्री नगर, न्यू यंग क्लब हनुमान नगर बारालोटा,एकता समिति संघ नावाटोली,श्रीराम संघ पनेरी गली, न्यू बाल क्लब साहित्य समाज चौक, न्यू सुरभि क्लब,संयुक्त नवयुवक संघ पुराना खस्सी मार्केट,लक्ष्मीनारायण समिति नावाटोली,संस्कार क्लब नावाटोली,नमो नम: दुर्गे संघ शास्त्री नगर,जय बजरंग संघ रेड़मा,ओम पवन संघ आबादगंज,सांस्कृतिक क्लब कुम्हार टोली दो नंबर टाउन , नवयुवक संघ जेलहाता,हॉकर संघ समेत विभिन्न पूजा समितियों द्वारा एक से बढ़कर एक रथ के साथ देवी देवताओं की झांकी प्रस्तुत किया। सभी झांकियां जिला स्कूल चौक,धोबी मुहल्ला, जय भवानी संघ चौक,शास्त्री नगर ,माली मुहल्ला होते हुए मुस्लिम नगर से होकर साह मुहल्ला होते हुए लाल कोठा , कन्नी राम चौक,सत्तार सेठ चौक, बिष्णु मंदिर रोड,साहित्य समाज चौक होते हुए छह मुहान पर पहुंचकर समाप्ति की गई।इसके बाद सभी झांकियां अपने अपने मुहल्लों में जाकर स्थापित हुआ।

Check Also

चिकित्सक के साथ हुआ दुर्व्यवहार, दूसरे जिले में हो नकी अहमद का तबादला : झासा

🔊 Listen to this मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच करने पहुंची टीम दोनों पक्षों …