Breaking News

Big Breaking रामगढ़ कॉलेज के कैंटीन संचालक रंजय की संदेहास्पद मौत, हत्या का अंदेशा

  • मुंडा टोली के मेड़ पर मिला रंजय का शव
  • रामगढ़ सदर अस्पताल में लगी युवकों की भीड़
  • पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की

आर एस प्रसाद मुन्ना

रामगढ़। शहर के एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई है। लेकिन परिवार और उनके मित्र युवक की हत्या का अंदेशा जता रहे हैं। शहर के न्यू शांति पिक्चर पैलेस के पीछे रहने वाले रितेश रंजन उर्फ रंजय का शव एक तालाब के किनारे मिला है। जानकारी के अनुसार रामगढ़ कॉलेज के कैंटीन संचालक रितेश रंजन दोपहर बाद लगभग 2 बजे अपने मित्रों के साथ निकला। इसके बाद यह अपने मित्रों के साथ कहां गया किसी को पता नहीं चला। देर शाम रितेश रंजन का हत्या कर देने की बात सामने आई।

रामगढ़ में पुलिस सूचना मिलते ही पतरातू बस्ती के मुंडा टोली के आगे एक तालाब के निकट से रितेश रंजन का शव बरामद किया। रितेश के घरवालों ने बताया कि उसका उम्र लगभग 35 साल के करीब है। वह विवाहित है। रणंजय कुमार का शव फोरलेन के के पीछे पतरातू बस्ती के मुंडा टोली में स्थित एक तालाब के किनारे से मिला है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रामगढ़ थाने को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। वही रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस को जानकारी मिली है कि रितेश रंजन अपनी स्कूटी प्लेजर से घर से निकला था। रितेश रंजन का स्कूटी प्लेजर भी नहीं मिल रहा है। जानकारी के अनुसार रितेश रंजन घर से निकलकर रामगढ़ कॉलेज स्थित अपने कैंटीन पहुंचा। वहां पहुंच कर उसने अपने मित्र को फोन किया। उसके बाद कोई पता नहीं चल पाई है। रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर से इस संबंध में पूछने पर उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी है। अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।

Check Also

विकास के लिए सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा दोनों महत्वपूर्ण :सीपी राधाकृष्णन

🔊 Listen to this राज्यपाल ने इकनोमिक सिक्योरिटी पर अध्ययन के लिए आयी टीम के …